सरगुजा संभाग
छत्तीसगढ़ से अजय कुमार तिवारी को दिया जायेगा योग श्री अवॉर्ड 2025

अम्बिकापुर–/ म्यांनमार बुद्ध बिहार सभागार कुशी नगर उत्तर प्रदेश में समाज सेवा,शिक्षा,चिकित्सा,योग, एक्यूप्रेशर,आयुर्वेद के क्षेत्र में सर्वोच्च सेवा देने वालों को अंतरराष्ट्रीय सम्मान समारोह में श्री लंका, भूटान,म्यांमार,चीन, कंबोडिया के धर्म प्रमुखों की उपस्थिति में प्रबुद्ध सोसाइटी,भारत श्री फाउंडेशन, भीखू संघ आयुष मेडिकल फेडरेशन द्वारा छत्तीसगढ़ से अजय कुमार तिवारी को योग श्री अवॉर्ड 2025 दिया जायेगा,यह अवार्ड सात देशों के 24 लोगों को मिलेगा।