August 3, 2025 8:15 am
ब्रेकिंग
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता रायपुर में हुए सम्मानित विश्व स्तनपान सप्ताह 2025के संबंध में चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने किया कार्यशाला रायपुर-बिलासपुर में खुलेंगे मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज, प्रदेश को मिले 3 विशेषज्ञ डॉक्टर 20वीं किस्त में कटे बिलासपुर के तीन हजार किसानों के नाम, पति-पत्नी ले रहे थे दोहरा लाभ सुकमा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, दो लाख के इनामी समेत तीन माओवादी गिरफ्तार तलाकशुदा महिला ने गार्ड का बनाया अश्लील वीडियो, फिर करने लगी ऐसा गंदा काम जिसकी इजाजत कानून भी नहीं ... देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया जा रहा ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम का आयोजन, 2 से 15 अगस... मानव तस्करी के आरोप में जेल में बंद नन को मिली जमानत, दुर्ग केंद्रीय जेल से रिहा आठ साल बाद हुई कौशल प्रतियोगिताएं, ढाई हजार से अधिक युवाओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा छत्तीसगढ़ के किसानों को सावन के महीने में बड़ा तोहफा, पीएम मोदी ने 25.47 लाख लोगों के खाते में भेजे ...
उत्तरप्रदेश

‘सारे फसाद की जड़ मेरी बेटी, उसी ने पहले…’, होने वाले दामाद संग भागी सास का छलका दर्द, परिवार को जमकर कोसा

उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ (Aligarh) के बहुचर्चित सास-दामाद केस (Saas-Damad Case Update) में पुलिस दोनों से लगातार पूछताछ कर रही है. दोनों पुलिस के सामने लगातार कई ऐसी बातों का खुलासा कर रहे हैं, जिससे पुलिस भी खुद हैरान है. सास की मानें तो पति तो उसे मारता-पीटा था ही, लेकिन बेटी भी कुछ कम नहीं है. सास अपना देवी ने कहा- मेरी बेटी ही सारे फसाद की जड़ है. पहले उसी ने मेरे साथ बदसलूकी की. जब मैं दामाद से बात करती थी तो वो मुझे उल्टा-सीधा बोलती थी.

सास अपना देवी ने रुआंसे स्वर में कहा- मैंने ही अपनी बेटी शिवानी का रिश्ता राहुल से करवाया था, लेकिन वही मुझ पर शक करने लगी थी. वो मुझे टोका करती थी. कहती थी कि मैं राहुल से बात न करूं. तब मेरा राहुल के साथ ऐसा कुछ रिश्ता था ही नहीं. बस हम दोनों बस बातें किया करते थे. मगर घर वालों ने इसे गलत तरीके में लिया. बेटी के बाद पति जितेंद्र ने तो हद ही पार कर दी.

अपना देवी बोली- जितेंद्र रोज शराब पीकर मुझसे राहुल की बात छेड़ता. फिर गाली गलौज करता और कहता कि तेरे तो राहुल के साथ नाजायज संबंध हैं. मैं उसे मना भी करती कि ऐसा कुछ नहीं है. फिर भी वो कुछ सुनने को तैयार ही नहीं होता. बस मुझ पर इल्जाम लगाता रहता. इन सब से मैं तंग आ चुकी थी. मगर बेटी की शादी थी, इसलिए चुप थी. सारी बातें मैं राहुल से शेयर करती थी क्योंकि वो मुझे समझता था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button