April 25, 2025 5:12 am
ब्रेकिंग
लू के लक्षण एवं बचाव के संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी नगरपालिका परिषद की पीआईसी बैठक में 02 करोड़ के विकास कार्यों को मिली मंजूरी - पहलगाम में आतंकवादी हमले में मृतक पर्यटकों को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि | नव पदस्थ पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा सरगुजा रेंज का पदभार ग्रहण किया गया दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा “ऑपरेशन महिला सुरक्षा” एवं अन्य विशेष अभियान के तहत किए... बागबहार ग्राम सभा में गूंजा जल जीवन मिशन का मामला बागबहार ग्राम सभा में गूंजा जल जीवन मिशन का मामला पति - पत्नी का झगड़ा छुड़ाने गये बड़े भाई की छोटे भाई ने कर दी हत्या स्थाई शिक्षा समिति की प्रथम बैठक सम्पन्न, शिक्षा, पेयजल सहित अनेक मुद्दों पर हुई चर्चा...दैनिक समाचा... पहलगाम हमले से बैकफुट पर मुस्लिम संगठन, क्या कमजोर पड़ जाएगा वक्फ कानून के खिलाफ आंदोलन?
हिमाचल प्रदेश

देश में बढ़ते हिंदू-मुस्लिम विभाजन का नतीजा है पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा- बोले फारूक अब्दुल्ला

वक्फ संशोधन कानून को लेकर पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. बीजेपी इस मुद्दे को लेकर राज्य की ममता सरकार पर लगातार हमला कर रही है. इस बीच नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला का बयान सामने आया है. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि जान-बूझकर हिंदू-मुसलमानों के बीच नफरत पैदा की जा रही है जिसकी वजह से अब यह नफरत हिंसा में बदल रही है. उन्होने कहा कि ‘खतरा पाकिस्तान या चीन से नहीं बल्कि देश के अंदर उन लोगों से है जो धर्म के नाम पर नफरत फैला रहे हैं.

रविवार (20 अप्रैल) को जम्मू के मढ़ में पत्रकारों से बात करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि सांप्रदायिक नफरत देश को कमजोर कर रही है और पश्चिम बंगाल में हाल की हिंसा देश में बढ़ते हिंदू-मुस्लिम विभाजन का प्रत्यक्ष परिणाम है. वहां बुलडोजर चलाए गए, मस्जिदें गिरा दी गईं, स्कूलों को तबाह कर दिया गया, मुसलमानों के घर ढहा दिए गए. उन्होंने सवाल किया कि इन लोगों का क्या गुनाह था.

‘धर्म के नाम पर नफरत फैलाने वालों से है खतरा…’

फारूक अब्दुल्ला कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने साफ तौर पर बुलडोजर एक्शन पर रोक लगाई, लेकिन रोक के बाद भी कार्रवाई की गई. अध्यक्ष ने सवाल किया कि क्या कानून सिर्फ हमारे लिए अलग है और उनके लिए अलग है. उन्होंने लोगों से एकजुट होने और एकता दिखाने का आग्रह किया और कहा कि ‘खतरा पाकिस्तान या चीन से नहीं बल्कि देश के अंदर उन लोगों से है जो धर्म के नाम पर नफरत फैला रहे हैं.

 

Related Articles

Back to top button