August 5, 2025 1:26 am
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
उत्तरप्रदेश

मुरादाबाद: शादी से किया किडनैप… मजदूरी कराई फिर की मारपीट, इलाज के दौरान युवक की मौत

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक युवक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बिजनौर के नगीना से आया था. शादी समारोह से ही युवक गायब हो गया. परिजनों ने इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. मामले की जांच की गई, तो युवक जंगल में गंभीर रूप से घायल हालत में मिला, जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

दरअसल,7 मार्च 2024 को राजीव नाम का एक युवक शादी समारोह में शामिल होने के लिए मुरादाबाद गया था, लेकिन उसका कुछ भी नहीं पता चल पाया. पुलिस ने मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. युवक को ढूंढने की कोशिश की गई, लेकिन युवक का कोई भी सुराग नहीं लग पाया. 4 अप्रैल 2025 को कांठ थाना इलाके के एक जंगल में घायल अवस्था में राजीव पड़ा हुआ मिला.

चार लोगों पर लगाए गंभीर आरोप

इसके बाद इलाज के लिए राजीव को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान राजीव की मौत हो गई. राजीव की मौत के मामले में परिजनों ने चार लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक मुकदमा कांठ थाने में दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए इस मामले में चार में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है. मृतक के परिजनों ने शिकायत में दो महिलाएं और दो पुरुष समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था.

शादी से ही कर लिया था किडनैप

मुरादाबाद के कांठ थाना इलाके में हुई इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक देहात कुंवर आकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया गया कि मुरादाबाद पुलिस को एक महिला ने प्रार्थना पत्र दिया, जिसमें यह शिकायत दी गई कि महिला के बेटे का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया था. अपहरण करने के बाद युवक से मजदूरी कराई गई. मजदूरी करने के दौरान युवक को बेरहमी से पीटा गया. इसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था और बाद में उसकी मौत हो गई. मुरादाबाद पुलिस ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए तुरंत मामले में केस दर्ज किया और मामले में जांच की. शिकायत के आधार पर मुरादाबाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button