April 25, 2025 1:10 am
ब्रेकिंग
लू के लक्षण एवं बचाव के संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी नगरपालिका परिषद की पीआईसी बैठक में 02 करोड़ के विकास कार्यों को मिली मंजूरी - पहलगाम में आतंकवादी हमले में मृतक पर्यटकों को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि | नव पदस्थ पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा सरगुजा रेंज का पदभार ग्रहण किया गया दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा “ऑपरेशन महिला सुरक्षा” एवं अन्य विशेष अभियान के तहत किए... बागबहार ग्राम सभा में गूंजा जल जीवन मिशन का मामला बागबहार ग्राम सभा में गूंजा जल जीवन मिशन का मामला पति - पत्नी का झगड़ा छुड़ाने गये बड़े भाई की छोटे भाई ने कर दी हत्या स्थाई शिक्षा समिति की प्रथम बैठक सम्पन्न, शिक्षा, पेयजल सहित अनेक मुद्दों पर हुई चर्चा...दैनिक समाचा... पहलगाम हमले से बैकफुट पर मुस्लिम संगठन, क्या कमजोर पड़ जाएगा वक्फ कानून के खिलाफ आंदोलन?
पंजाब

Punjab के कर्मचारियों के लिए अहम खबर, जारी हो गए सख्त आदेश

पटियाला : पावरकॉम की सब-डिवीजनों में तकनीकी कर्मचारियों की भारी कमी संबंधी उठाए गए मुद्दे के बाद पावरकॉम के डायरेक्टर डिस्ट्रीब्यूशन ने पंजाब भर के दफ्तरों में लिखित आदेश जारी किए हैं। इन आदेशों में कहा गया है कि, दफ्तरों में तैनात तकनीकी कर्मचारियों को तुरंत उनके मूल सब-डिवीजनों में वापस भेजा जाए, ताकि बिजली सप्लाई का काम निर्विघ्न हो सके। कल कैंट सब-डिवीजन के कर्मचारियों ने तकनीकी कार्यालयों की बेहद खराब स्थिति को बरकरार रखने की मांग को लेकर बड़ा विरोध प्रदर्शन किया। जहां 100 पद हैं, वहां मात्र 40 लोग काम कर रहे हैं। गर्मी और धान का मौसम आ गया है। इसलिए प्रबंधन को इसका समाधान ढूंढना चाहिए। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान यह मुद्दा भी जोर-शोर से उठाया गया कि एक्सियन व अन्य उच्च कार्यालयों में तकनीकी कर्मचारी प्रतिनियुक्ति पर कार्यालयों में बैठे हैं, जिससे फील्ड कर्मचारियों पर भार बढ़ रहा है और कई दुर्घटनाएं हो रही हैं।

PunjabKesari

विरोध की खबर मिलते ही पावरकॉम के वितरण निदेशक, जो पूरे वितरण कार्य की देखरेख करते हैं, हरकत में आ गए हैं। उन्होंने पत्र के जरिए आदेश जारी किए हैं कि पंजाब में सभी तकनीकी कर्मचारी जो सर्कल, डिवीजन और सब-डिवीजन में ड्यूटी पर हैं, उन्हें तुरंत अपने फील्ड पोस्ट पर वापस भेजा जाए ताकि बिजली आपूर्ति में कोई व्यवधान न हो। यह स्पष्ट है कि ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।

कर्मचारी जुगाड़ शुरू करने की तैयारी में!

पावरकॉम के डायरेक्टर डिस्ट्रीब्यूशन द्वारा जारी आदेशों के बाद ऐसी की हवा में बैठा मौज कर रहे कर्मचारियों में घबराहट तो है, लेकिन वे बड़ा सौदा करने की तैयारी में हैं। पटियाला स्थित ईस्ट डिवीजन के एक्सियन कार्यालय के एक कर्मचारी ने सरेआम कहा, “ऐसे पत्र से आप क्या समझते हैं?” हमारे एक्सियन साहिब फिर पत्र लिखेंगे कि स्टाफ की बहुत जरूरत है और यह सब गोलमाल हो जाएगा। कुछ कर्मचारियों का कहना है कि इस तरह के पत्र पहले भी जारी किए जा चुके हैं। हमने अपने ऐ.सी. दफ्तर से बाहर नहीं निकलना। अब समय ही बताएगा क्या कर्मचारी फील्ड में पहुंचेगे या फिर कोई जुगाड़ लगाने में कामयाब होते हैं।

कई एक्सियनों ने स्थायी तौर पर रखें है रीडर-प्रकार के तकनीकी कर्मचारियों

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कई एक्सियनों में तो जेई व अन्य तकनीकी कर्मचारी स्थायी रूप से तैनात हैं। इन्हें एक्सियन या अन्य प्राधिकारियों द्वारा रीडर प्रकार के साथ रखा जाता है। वास्तव में, तकनीकी कर्मचारियों को इस क्षेत्र के रहस्यों का ज्ञान होता है कि लेन-देन कैसे किया जाए। ये तकनीकी कर्मचारी कार्यालय में बैठकर बड़े लेन-देन का संचालन करते हैं। वे आम लोगों के काम में बाधा डालते हैं। इसलिए यदि इनमें अभी बदलाव नहीं किया गया तो भविष्य में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार होगा।

अपने कामों के लिए परेशान हो रहे लोग

पटियाला में एक्सियन तथा कई अन्य बिजली दफ्तरों में लोगों को उनके काम के लिए परेशान किया जा रहा है। वैध कार्यों के लिए भी पैसे की मांग की जा रही है और लोग लगातार निराश होते जा रहे हैं। एक तरफ तो मुख्यमंत्री भगवंत मान कह रहे हैं कि किसी भी भ्रष्ट अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा, लेकिन यहां लेन-देन के लिए रखे गए गुंडे किसी को भी हिलने नहीं दे रहे। लोगों को उनके जायज काम के लिए परेशान किया जा रहा है और पावरकॉम प्रबंधन चैन की नींद सो रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button