August 3, 2025 12:50 pm
ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ : सरकारी स्कूल में बच्चों को कुत्ते का जूठा खाना, अभिभावकों में रोष कृभको द्वारा प्रधानमंत्री सम्मान निधि वितरण के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम गिरफ्तारी से बचने सुप्रीम कोर्ट पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, जानें कब होगी सुनवाई गमछे के साथ गमछा... 25 फीट ऊंची दीवार फांदकर भागे 4 शातिर कैदी, POSCO Act में काट रहे थे सजा ऑपरेशन मुस्कान: जशपुर पुलिस ने सात गुमशुदा बच्चों को ढूंढ लाया, देश के विभिन्न प्रदेशों से, परिजनों ... मतांतरण कर चुके ST समुदाय के लोगों को नहीं मिलेगा सुविधाओं का लाभ, राज्य सरकार लाएगी कड़ा कानून छत्तीसगढ़ में मतांतरण और मानव तस्करी मामले में नया मोड़, पीड़ित युवतियों ने बजरंग दल पर लगाए गंभीर आ... उत्तरी छत्तीसगढ़ में सावन की झड़ी, सरगुजा संभाग अगले 5 दिन हो सकती है बारिश Private School की मनमानी फीस पर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट सख्त, सरकार के रेगुलेटरी कानून को बताया सही ED के रडार पर 3 IAS अधिकारी, इनके खिलाफ हो सकती है कार्रवाई
टेक्नोलॉजी

करोड़ों Android यूजर्स की सिक्योरिटी को ‘खतरा’! बदलना पड़ सकता है फोन

गूगल कंपनी का नया अपडेट दुनियाभर में एंड्रॉयड फोन चलाने वाले करोड़ों लोग को प्रभावित कर सकता है. अगर आपका फोन भी Android 12 या फिर इससे भी पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर रहा है तो आज की ये खबर खास आप लोगों के लिए है. गूगल के नए अपडेट की वजह से आप लोगों को फोन या तो अपडेट करना होगा, लेकिन अगर आपको कंपनी की तरफ से अपडेट नहीं मिला है तो समझिए कि अब आपके पुराने फोन को बदलने का समय आ गया है.

दरअसल, गूगल की तरफ से एंड्रॉयड ऐप्स के काम करने के तरीके में बदलाव किया जा रहा है और इससे लाखों यूजर्स के ऐप फेल होने या यहां तक ​​कि सिक्योरिटी ब्रीच का भी खतरा पैदा हो सकता है. सिक्योरिटी ब्रीच का मतलब है कि कोई भी आपके डिवाइस की सिक्योरिटी को बायपास कर फोन का अनधिकृत एक्सेस (कंट्रोल) ले सकता है.

गूगल अपडेट से ये होगा फायदा

कंपनी अब Google Play Integrity API की ओर शिफ्ट हो रही है, ये एक खास टूल है. इस टूल की मदद से डेवलपर्स को बॉट्स और फ्रॉड आदि को डिटेक्ट करने में मदद मिलेगी. गूगल का दावा है कि जो ऐप्स इस नए सिस्टम का इस्तेमाल करेंगे उन्हें अनऑथोराइज्ड यूसेज से छुटकारा मिलेगा. इस नई टेक्नोलॉजी का फायदा तो है लेकिन पुराने वर्जन को सपोर्ट नहीं मिलने के वजह से एंड्रॉयड 13 से पुराने के वर्जन पर काम कर रहे लोगों की सिक्योरिटी पर कई सवाल खड़े होने लगे हैं. लेकिन कंपनी का ये नया कदम भी लोगों की सिक्योरिटी को देखते ही उठाया गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मई से प्ले इंटीग्रिटी एपीआई को अनिवार्य कर दिया गया है. अब डेवलपर्स देख पाएंगे कि अलग-अलग वर्जन पर उनके ऐप्स किस तरह से परफॉर्म करते हैं. नए अपडेट का फायदा ये है कि एपीआई की वजह से फास्ट, भरोसेमंद और ज्याजदा प्राइवेट ऐप एक्सपीरियंस मिलेगा. लेकिन एंड्ऱॉयड 12 और इससे भी पुराने वर्जन पर काम कर रहे एंड्रॉयड फोन में ऐप्स काम करना बंद कर सकते हैं या फिर ऐप्स को चलाने में गड़बड़ी हो सकती है.

20 करोड़ यूजर्स होंगे प्रभावित

अब भी लगभग 20 करोड़ लोग एंड्रॉयड 12/12एल पर काम कर रहे हैं. यही नहीं गूगल ने इन वर्जन को सिक्योरिटी पैच भी देना बंद कर दिया है जिससे अब आपके फोन अनसेफ जोन में आ गया है. फोन अनसेफ होने का सीधा मतलब ये है कि साइबर अटैक का खतरा बढ़ गया है. इसका मतलब ये हुआ कि अब अगर आपको अपना सिक्योर रखना है तो आपको तुरंत फोन बदलने की जरूरत है.

Related Articles

Back to top button