Gun Point पर ज्वेलरी शॉप पर लूट, मिनटों में दे गए बड़ी वारदात को अंजाम

पंजाब दिन प्रतिदिन वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं, बेखौफ लुटेरे दिन दिहाड़े घटना को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मोहाली के जीरकपुर से सामने आया है, जहां गन प्वाइंट पर एक ज्वेलरी शॉप लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। इस मौके इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार दिन दिहाड़े शिव इनक्लेव में स्थित ज्वेलरी शॉप आए आरोपियों ने गन प्वाइंट पर 80 हजार नकदी व चांदी के जेवर लूट लिए। इस संबंधी जानकारी देते हुए पीड़ित ने बताया कि गत दिन दोपहर 3 बजे के करीब दुकान के अंदर 2 लड़के दाखिल हुए, जबकि 2 लड़के बाहर ही खड़े थे। सभी ने अपने चेहरों को ढका हुआ था।
इस बीच एक आरोपी ने गन निकाली और 80 हजार व चांदी के जेवर लूट लिए। इसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि आरोपी मिनटों में वारदात को अंजाम दे गए। बताया जा रहा है कि, इस दौरान आरोपियों ने ज्वेलरी शॉप पर लगे कैमरों को भी तोड़ने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाएं और जल्दी में फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस द्वारा आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहा है। पुलिस का कहना है कि, जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा। वहीं परिवार वालों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।