July 1, 2025 7:07 pm
ब्रेकिंग
मामूली विवाद से बिगड़ी बात, गुस्से में गाड़ी से कुचल कर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू पड़ोसी से मारपीट के मामले में गिरफ्तार, मुचलके पर रिहा प्लास्टिक कचरे से छत्तीसगढ़ के वनांचल में बन रही सड़कें, साय सरकार गढ़ रही नवाचार के नए प्रतिमान ‘हिंदी हमेशा से हमारी राष्ट्रीय भाषा रही है और हम इसका सम्मान करते हैं’, महाराष्ट्र में भाषा विवाद क... वायरल वीडियो ने खोली इंडिगो कर्मचारियों की पोल! यात्रियों के सामना के साथ ऐसी हरकत करते दिखे कर्मचार... 2027 में प्रस्तावित जनगणना के लिए IAS मनोज पिंगुआ को बड़ी जिम्मेदारी.. बनाये गये नोडल अधिकारी, आदेश ज... छत्तीसगढ़ रेरा का बड़ा कदम, बिना पंजीकरण वाले प्रोजेक्ट्स पर कसा शिकंजा छत्तीसगढ़ के 3500 स्कूलों में प्राचार्यों की पोस्टिंग जल्द, प्राचार्यों के प्रमोशन का रास्ता साफ, हा... छत्तीसगढ़ में विकास को मिलेगी नई गति, सीएम साय ने वन क्लिक सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 का किया शुभारंभ दीपक बैज का मोबाइल चोरी के बाद बीजेपी नेत्री ने बोला बड़ा हमला, कहा– “अब CCTV वाला वीडियो भी दिखाइए”
विदेश

यूनुस करेंगे इस्तीफे का ऐलान या टल गया सियासी संकट… आज घर पर फिर बुलाई बैठक

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस को लेकर राजनीतिक हलचल अपने चरम पर है. देश में अस्थिरता का माहौल है और तमाम राजनीतिक दल उनकी अगुवाई पर सवाल उठा रहे हैं. इस बीच, यूनुस ने आज फिर एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है. क्या यह बैठक उनके इस्तीफे का मंच बनेगी या बांग्लादेश एक नए राजनीतिक फार्मूले की ओर बढ़ेगा? यही सवाल अब पूरे देश में चर्चा का विषय है.

मोहम्मद यूनुस ने यह बैठक ऐसे वक्त में बुलाई है जब उनके इस्तीफे की अटकलें तेज हो गई हैं. हाल ही में उन्होंने एक आंतरिक बैठक में साफ कहा था कि अगर देश में सुधार संभव नहीं, तो इस पद पर बने रहने का कोई मतलब नहीं. इस बयान के बाद देशभर में चर्चाओं का दौर तेज हो गया. सोशल मीडिया पर लोग उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं, तो वहीं ढाका की सड़कों पर यूनुस के समर्थन में पोस्टर भी दिखाई देने लगे हैं.

यूनुस के घर पर बड़ी बैठक

बैठक को लेकर खास बात यह है कि इसमें उन सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बुलाया गया है, जिन्होंने जुलाई में हुए जनआंदोलन का समर्थन किया था. यह बैठक यूनुस के जमुना स्थित आवास पर होगी. माना जा रहा है कि इस बैठक में यूनुस न केवल अपना रुख साफ करेंगे, बल्कि यह भी तय किया जाएगा कि आगामी आम चुनावों को लेकर अंतरिम सरकार की रणनीति क्या होगी.

कई पॉलिटिकल पार्टियों से भी बैठक

इधर बीएनपी (BNP) जैसी बड़ी विपक्षी पार्टी ने भी स्पष्ट कर दिया है कि वे यूनुस का इस्तीफा नहीं चाहते, लेकिन समय से पहले चुनाव कराने के पक्ष में हैं. वहीं, यूनुस ने शनिवार को भी अंतरिम सरकार के सलाहकारों के साथ एक बंद कमरे की बैठक की. इसके बाद शाम को उन्होंने बीएनपी और जमात प्रतिनिधियों के साथ भी बातचीत की. लेकिन अब तक यह साफ नहीं हो सका कि यूनुस पद पर बने रहेंगे या नहीं.

सियासी संकट टलेगा या और गहराएगा

सियासी हलचल के बीच यह सवाल और भी गहराता जा रहा है कि क्या यूनुस देश को चुनाव की ओर ले जाने में सक्षम हैं या फिर राजनीतिक दबाव के चलते उन्हें पीछे हटना पड़ेगा. बैठक के बाद स्थिति कुछ हद तक साफ हो सकती है, लेकिन फिलहाल अनिश्चितता और बेचैनी का माहौल बना हुआ है.

अब सबकी निगाहें रविवार की बैठक पर टिकी हैं. क्या यूनुस इस्तीफे का ऐलान करेंगे या कोई नया राजनीतिक फार्मूला सामने आएगा? क्या बांग्लादेश में सियासी संकट टलेगा या और गहराएगा? इन तमाम सवालों के जवाब आज की बैठक से मिल सकते हैं.

Related Articles

Back to top button