July 7, 2025 8:06 am
ब्रेकिंग
बहन को डांटने से रोका, तो बेटे ने 70 साल के बुजुर्ग की कर दी पिटाई, इलाज के दौरान मौत, अब 5 साल की स... वाराणसी में पकड़ा गया संजू त्रिपाठी हत्याकांड का फरार आरोपी, पुलिस ने रखा 5000 हजार का इनाम रावतपुरा सरकार का एक और नया कारनामा आया सामने, गड़बड़ी कर छात्रों से वसूली तीन गुना फीस झारखंड पुलिस ने किया बड़े गिरोह का पर्दाफाश, छत्तीसगढ़ के तीन लोगों से बरामद किए 1.30 लाख के जाली नो... बाबा धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे की सौगात.. दुर्ग से पटना के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देख... तीन युवकों ने पड़ोसी से की मारपीट, जमकर मचाया हुड़दंग, CCTV में कैद हुई वारदात कल से मैनपाट में भाजपा का प्रशिक्षण शिविर, भाजपा अध्यक्ष नड्डा करेंगे उद्घाटन तो अमित शाह समापन, कां... फरार हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं पर कसा शिकंजा, दो हफ्ते में संपत्ति कुर्क करने की बड़ी तैयारी आफत की बारिश ने मचाया तांडव, शहर की निचली बस्तियों बने बाढ़ जैसे हालात, जीवन अस्त व्यस्त मदद के नाम पर मांगता था ट्रैक्टर, फिर हो जाता था गायब, शातिर ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पंजाब

शराब के 11 ठेकों में से सिर्फ एक की हुई नीलामी, ये ठेकेदार और कंपनी हुए ब्लैकलिस्ट

चंडीगढ़: चंडीगढ़ के खाली पड़े 11 ठेकों में से सोमवार को सिर्फ एक ही ठेके की नीलामी हुई। इंडस्ट्रियल एरिय फेस एक स्थित एमडब्लू मार्केट का ठेका चार करोड़ 45 लाख का कुलबीर राणा ने लिया है। इससे पहले यह ठेका दस करोड़ में निशा कार्की ने लिया था लेकिन ठेके की सिक्योरिटी मनी जमा नहीं करवाने के चलते ठेकेदार को एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग ने ब्लैकलिस्ट कर दिया था। अब चंडीगढ़ में दस ठेके नीलाम होने के लिए बच गए है। ठेकों की नीलामी की तारीख आज तय होगा। इससे पहले 14 मई को हुई नीलामी में 17 में से सिर्फ 6 शराब के ठेके बिक सके थे। इनसे विभाग को 24.32 करोड़ की तय कीमत के मुकाबले 39.60 करोड़ रुपए की कमाई हुई। वही 8 मई की नीलामी में 21 में से 11 ठेकों की नीलामी हुई थी और विभाग को 60.76 करोड़ रुपए मिले थे जबकि इनकी आरक्षित कीमत 47.97. करोड़ रुपए थी।

एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग ने करोड़ो रुपए की बोली लगाने के बाद ठेकों की फीस जमा नहीं करवाई थी। इसलिए अब विभाग ने सिक्योरिटी मनी जमा नहीं करवाने वाले ठेकेदारों और कंपनी को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। जिनमें वे सेक्टर-20डी (विजेंदर), सेक्टर-22बी 2 ठेके (कमल कर्की अजय महरा), सेक्टर-22सी 2 ठेके (कमल कार्की, अजय महरा), इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 (निशा कार्की) और मनीमाजरा शिवालिक गार्डन के सामने (नीरज शर्मा) में स्थित हैं। इन सभी ठेकों को अब दोबारा नीलामी में शामिल किया जाएगा। इससे पहले 29 अप्रैल को हुई तीसरी नीलामी में 28 में से केवल 7 ठेके ही नीलाम हो सके थे। वहीं 21 अप्रैल को 48 टेकों की नीलामी रखी गई थी, जिनके लाइसेंस बैंक गारंटी न जमा करने की वजह से रद्द किए गए थे, लेकिन तब भी सिर्फ 20 ठेके ही बिके। 21 मार्च को हुई सबसे बड़ी नीलामी में 97 में से 96 ठेकों की नीलामी सफल रही थी, जिससे सरकार को 606 करोड़ रुपए की आमदनी हुई थी।

Related Articles

Back to top button