April 24, 2025 4:11 pm
ब्रेकिंग
माता-पिता मुझे सोशल मीडिया नहीं चलाने देते… कलेक्टर के पास शिकायत लेकर पहुंची बच्ची एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट 2025 मई में हो सकता है घोषित, जानें लेटेस्ट अपडेट पिपरिया में छोटे भाई ने बड़े भाई को चाकू मारकर उतार दिया मौत के घाट, आरोपी फरार शहडोल में किराना दुकानों पर चोरों ने लगाई सेंध, कोल्ड ड्रिंक पीते हुए बाहर निकले शराब के नशे में पिता आये दिन परिवार जनों को करता था प्रताड़ित, नाबालिक बिटिया ने उठाया टांगी और कर दी... बेहतर कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देष्य से थाना कांसाबेल क्षेत्र के ग्राम पोंगरो एवं बटईकेला में... देशभक्ति के नारों के साथ पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए व्यवसायी की अंतिम विदाई, CM साय ने दी श्रद्धा... इंदौर में सूदखोरों से परेशान पुलिसकर्मी ने खाया जहर, हुई मौत शहडोल सोशल मीडिया के ज़रिए शुरू हुई एक प्रेम कहानी का अंत दिल दहला देने वाला साबित हुआ, शहडोल जिले क... लिव - इन पार्टनर का गला घोंटकर मौत के घाट उतारने वाली महिला गिरफ्तार, हत्या के बाद शव के पास बैठी रह...
उत्तरप्रदेश

BSc की छात्रा, होने वाली थी शादी, बीच रास्ते में रोका और मार दी गोली… हत्यारों को खोज रहीं पुलिस की चार टीमें

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बेखौफ दबंगों ने बीच रास्ते में ही छात्रा को रोक लिया. पहले कुछ कहासुनी हुई फिर छात्रा को गोली मार दी. गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हत्या की वजह प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. जिस छात्रा की हत्या हुई है, उसकी हाल ही में शादी होने वाली थी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है. हत्या की वारदात से पूरे गांव में तनाव का माहौल है.

जानकारी के मुताबिक, हसवर थाना क्षेत्र के ग्राम नरकटा बैरागी की रहने वाली चांदनी बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा थी. बीती देर रात्रि वह घर से दूध लेकर जब वापस लौट रही थी, तभी गांव के ही दो युवकों ने उसे रास्ते में रोक लिया. पहले इन तीनो में कुछ कहासुनी हुई, इसके बाद एक युवक ने चांदनी को गोली मार दी. गोली लगने से चांदनी वहीं गिर गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हत्या की वारदात को अंजाम देकर हत्यारे फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर मौके पर गांव के लोग पहुंच गए और इसकी सूचना पुलिस को दी.

प्रेम प्रसंग में मारी गोली

चांदनी की हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग को हत्या की वजह बताया जा रहा है. छात्रा का रिश्ता तय हुआ था. उसकी कुछ दिनों में शादी होने वाली थी. गांव के ही दो युवकों ने चांदनी को गोली मारी दी. जिन युवकों पर गोली मारने का आरोप है, उनमें से एक का नाम संदीप यादव और दूसरे का नाम खुशीराम मौर्या बताया जा रहा है. हत्या के बाद से दोनों युवक फरार हैं. पुलिस ने केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस की चार टीमें

चांदनी के हत्या की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. वारदात की जानकारी मिलते ही एसपी केशव कुमार घटना स्थल पर पहुंच गए. एसपी ने लोगों से पूछताछ कर घटना के बारे में जानकारी ली. एसपी ने बताया कि 20-22 वर्षीय छात्रा की गोली मार कर हत्या की गई है. हत्या में दो लोग शामिल हैं, जिसमे एक सजातीय है. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें लगाई गई हैं. जल्द ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button