April 25, 2025 1:00 am
ब्रेकिंग
लू के लक्षण एवं बचाव के संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी नगरपालिका परिषद की पीआईसी बैठक में 02 करोड़ के विकास कार्यों को मिली मंजूरी - पहलगाम में आतंकवादी हमले में मृतक पर्यटकों को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि | नव पदस्थ पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा सरगुजा रेंज का पदभार ग्रहण किया गया दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा “ऑपरेशन महिला सुरक्षा” एवं अन्य विशेष अभियान के तहत किए... बागबहार ग्राम सभा में गूंजा जल जीवन मिशन का मामला बागबहार ग्राम सभा में गूंजा जल जीवन मिशन का मामला पति - पत्नी का झगड़ा छुड़ाने गये बड़े भाई की छोटे भाई ने कर दी हत्या स्थाई शिक्षा समिति की प्रथम बैठक सम्पन्न, शिक्षा, पेयजल सहित अनेक मुद्दों पर हुई चर्चा...दैनिक समाचा... पहलगाम हमले से बैकफुट पर मुस्लिम संगठन, क्या कमजोर पड़ जाएगा वक्फ कानून के खिलाफ आंदोलन?
मध्यप्रदेश

ग्राउंड पर बंदर बना खिलाड़ी, बच्चों से फुटबॉल छीनकर खेलने लगा

मध्य प्रदेश के शिवपुरी के पोलो ग्राउंड में पिछले 15 दिनों से एक शरारती बंदर बच्चों को परेशान कर रहा है. यह बंदर बच्चों की गेंदें छीन लेता है और उन्हें काट भी देता है. कई बच्चे घायल हो चुके हैं. स्थानीय लोगों ने नगर पालिका और वन विभाग में शिकायत की है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. बंदर की हरकतों से क्रिकेट कोच भी परेशान हैं और बच्चों की प्रैक्टिस प्रभावित हो रही है.

खिलाड़ी बंदर ने अब तक करीब 3 से 4 बच्चों को काटकर जख्मी कर दिया है. जब कोई बच्चा उसे खाने की चीज देता है तो वह बॉल को छोड़ देता है. लोगों का कहना है कि बंदर खेल मैदान पर पहुंच कर अपने कब्जे में बॉल करके बच्चों को ब्लैकमेल करने की कोशिश करता है. पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर इस नटखट बंदर की खूब वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें बंदर अपने नटखट अंदाज में बच्चों की बॉल अपने कब्जे में लेकर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है.

15 दिन से खेल मैदान पर बंदर का खौफ

खेल मैदान पर आने वाले बच्चों ने इस बंदर को वन विभाग से पकड़ने की अपील की है. प्रतिदिन क्रिकेट प्रैक्टिस करने आने वाले बच्चे और फुटबॉल खेलने वाले बच्चे बताते हैं कि यह बंदर पिछले 15 दिनों से स्थानीय पोलो ग्राउंड खेल मैदान पर इसी तरह उत्पात मचाता है. उन्होंने नगर पालिका शिवपुरी में भी शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. उनका कहना है कि यह बंदर अभी तक कई क्रिकेट साथियों और फुटबॉल खिलाड़ियों को जख्मी कर चुका है.

क्रिकेट कोच भी परेशान

इस नटखट बंदर की उत्पात से क्रिकेट कोच छोटे खान भी परेशान हैं. इससे उनकी पोलो ग्राउंड पर चलने वाली एकेडमी भी प्रभावित हो रही है. छोटे खान का कहना है कि इस तरह से इस बंदर की हरकतों के बीच खेल पाना मुश्किल हो रहा है. इसके कारण बच्चे खेल को ठीक से सीख भी नहीं पा रहे हैं.

Related Articles

Back to top button