छत्तीसगढ़
कार और बाइक की भीषण टक्कर, दो लोगों की मौत

सुकमा : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि यह हादसा फंडीगुड़ा एवं चिक्कालगुड़ा के मध्य हुआ है जब तेज गति से आ रही दो वाहनों की टक्कर हो गई। यह टक्कर कार और बाइक के बीच हुई। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है, लेकिन स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी है।