April 25, 2025 12:15 am
ब्रेकिंग
लू के लक्षण एवं बचाव के संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी नगरपालिका परिषद की पीआईसी बैठक में 02 करोड़ के विकास कार्यों को मिली मंजूरी - पहलगाम में आतंकवादी हमले में मृतक पर्यटकों को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि | नव पदस्थ पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा सरगुजा रेंज का पदभार ग्रहण किया गया दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा “ऑपरेशन महिला सुरक्षा” एवं अन्य विशेष अभियान के तहत किए... बागबहार ग्राम सभा में गूंजा जल जीवन मिशन का मामला बागबहार ग्राम सभा में गूंजा जल जीवन मिशन का मामला पति - पत्नी का झगड़ा छुड़ाने गये बड़े भाई की छोटे भाई ने कर दी हत्या स्थाई शिक्षा समिति की प्रथम बैठक सम्पन्न, शिक्षा, पेयजल सहित अनेक मुद्दों पर हुई चर्चा...दैनिक समाचा... पहलगाम हमले से बैकफुट पर मुस्लिम संगठन, क्या कमजोर पड़ जाएगा वक्फ कानून के खिलाफ आंदोलन?
टेक्नोलॉजी

BSNL Plan: 107 रुपए में 35 दिनों की वैलिडिटी, डेटा-कॉलिंग का भी मिलेगा फायदा

करोड़ों टेलीकॉम यूजर्स यही चाहते हैं कि सस्ते में बढ़िया बेनिफिट्स वाला रिचार्ज प्लान मिल जाए, लेकिन महंगाई के इस दौर में प्लान्स की कीमत इतनी ज्यादा है कि क्या ही कहा जाए. एक बार फिर से रिचार्ज प्लान्स महंगे होने की चर्चा शुरू हो गई है, यानी जल्द एक बार फिर करोड़ों यूजर्स को झटका लगने वाला है जिससे जेब का बोझ बढ़ सकता है.

ऐसे में हम आज आप लोगों के लिए थोड़ी राहत की खबर लेकर आए हैं, हमने आप लोगों के लिए एक ऐसा सस्ता रिचार्ज प्लान ढूंढा है जो केवल 107 रुपए के खर्च में एक महीने से भी ज्यादा की वैलिडिटी ऑफर करता है.

ये सस्ता रिचार्ज प्लान BSNL कंपनी के पास है, 107 रुपए के खर्च में ये सरकारी टेलीकॉम कंपनी प्रीपेड यूजर्स को क्या-क्या ऑफर कर रही है? आज हम आपको इस बात की जानकारी देने वाले हैं, साथ ही ये भी बताएंगे कि इस प्लान के टक्कर में क्या Reliance Jio, Airtel और Vi के पास कोई प्लान है या नहीं?

BSNL 107 Plan Details

107 रुपए वाले इस रिचार्ज प्लान के साथ कंपनी की तरफ से आप लोगों को 3 जीबी हाई स्पीड डेटा का फायदा मिलेगा, साथ ही किसी भी नेटवर्क पर लोकल और एसटीडी कॉलिंग के लिए 200 मिनट दिए जाएंगे. डेटा और कॉलिंग के अलावा ये प्लान फ्री बीएसएनएल ट्यून का भी बेनिफिट ऑफर करता है.

BSNL 107 Plan Validity

वैधता की बात करें तो 107 रुपए वाला ये प्लान आप लोगों को 35 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलेगा. एक बात जो यहां गौर करने वाली है वह यह है कि इस प्लान के साथ डेटा और कॉलिंग का फायदा तो जरूर है लेकिन एसएमएस की कमी आपको खल सकती है.

क्या Jio-Airtel-Vi के पास है ऐसा प्लान?

बीएसएनएल कंपनी के 107 रुपए वाले प्लान का तोड़ फिलहाल रिलायंस जियो, एयरटेल और वीआई कंपनी के पास नहीं है. आसान भाषा में समझें तो इन तीनों ही कंपनियों के पास एक कोई भी प्लान मौजूद नहीं है जो कम कीमत में 35 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करे.

Back to top button