पंजाब में आतंक USA में कमान, Most Wanted आतंकी गिरफ्तार

जालंध: पंजाब में अलग अलग जगहों पर कुल 14 आतंकी हमले करवाने वाले बब्बर खालसा के आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया को अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है। हैप्पी पासिया ने जनवरी 2025 में अमृतसर की पुलिस चौकी पास एक पुलिस अधिकारी के वाहन पर विस्फोट की जिम्मेदारी ली थी जबकि हाल ही में जालंधर के शास्त्री मार्किट चौक नजदीक बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर हुए हैंड ग्रेनेड हमले का भी आरोपी पाया गया था।
हैप्पी पासिया के कई आतंकियों के साथ लिंक है जो लगातार पंजाब का माहौल खराब करने में जुट हुए थे। आतंकी पासिया की गिरफ्तारी भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी सफलता है। हालांकि पासिया की गिरफ्तारी को लेकर कोई आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन सूत्रों की मानें तो पासिया की गिरफ्तारी के लिए भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने एहम भूमिका निभाई है। एनआईए ने हैप्पी पासिया की सूचना देने पर पांच लाख का इनाम घोषित किया हुआ था। सूत्रों की माने तो अमेरिका में आई.सी.ई. (इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इंफोर्समेंट) हैप्पी पासिया को डिटेन किया है। पासिया की गिरफ्तारी की पुष्टि होने के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियां उसे भारत में लाने के लिए भरपूर प्रयास करेगी।