August 14, 2025 5:48 am
ब्रेकिंग
बिहार: NSUI के राष्ट्रीय महासचिव चुन्नू सिंह लापता, 3 दिन हुए, मोबाइल भी बंद, पुलिस के भरोसे परिवार श्री हनुमान बालाजी भारतीय चिकित्सा चैरिटेबल स्वास्थ्यवर्धक संस्थान में अयोध्या की तर्ज पर बना भव्य म... सावधान! रायपुर में बढ़ा कुत्तों का आतंक... डॉग बाइट के मामले हुए दोगुने 'मेरा राजा बेटा लौट आ, तेरी शादी के लिए मैंने...' एक दिन पहले ही हुआ था रिश्ता, छिन गया 3 परिवारों क... छत्तीसगढ़ को मिलेगा 50-50 हजार टन अतिरिक्त DAP और युरिया, किसानों को राहत चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी में नया मोड़, CG High Court ने ED को दिया नोटिस प्यार में बन गई चोर... Boyfriend को महंगी बाइक दिलाने के लिए Girlfriend ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम महुआ शराब और मुर्गा-भात की पार्टी करना पड़ा भारी, बुजुर्ग महिला सहित 3 की मौत, 3 अस्पताल में 15 अगस्त को 'मौत के स्टंट' का एलान, नया रायपुर की सड़कों पर स्टंटबाजी का Video Viral छत्तीसगढ़ के 43 नगर पालिकाओं में अब Online जमा होगा Property Tax
पंजाब

Ludhiana में रेत माफिया की गुंडागर्दी, तंग होकर राज्यपाल के पास पहुंचे लोग

लुधियाना: थाना मेहरबान के अधीन आते गांव गौसगढ़ के रहने वाले लोगों के साथ रेत माफिया द्वारा की गई मारपीट करने का मामला आज पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया के पास पहुंचा। इस मौके पर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की बेटी और भाजपा की महिला प्रधान जय इंद्र कौर के साथ गांव गौसगढ़ की एडवोकेट सिमरन कौर गिल के साथ गांव गौसगढ़ के और आसपास गांव के लोग राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया को मांग पत्र देने पहुंचे।

इस मौके पर एडवोकेट सिमरन कौर गिल ने बताया कि थाना मेहरबान के अधीन चलने वाली रेत की खड्डों पर जो ओवरलोड टिप्पर और ट्रैक्टर ट्रालियां भरकर उनके गांव से धक्के से निकली जा रही हैं जिसका विरोध वह पिछले डेढ़ महीने से कर रहे हैं जिसके बाद रेत माफिया द्वारा उनके गांव के लोगों के ऊपर दो झूठे मामले दर्ज करवाए गए थे। इसके बाद गांव के लोगों के साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों की मीटिंग हुई थी जिसमें प्रशासन ने उनका विश्वास दिलाया था कि उनके गांव से रेत से भरे ओवरलोड टिप्पर ट्रैक्टर ट्रालियां नहीं निकालेंगे। परंतु पिछले कुछ दिनों से रेत माफिया धक्के शाही के साथ उनके गांव में से फिर से ओवरलोड टिप्पर और ट्रैक्टर ट्रालियां निकल रहे थे। जब उन्होंने इसका कल विरोध करना शुरू किया तो रेत माफिया के लोगों ने उनके ऊपर हमला कर दिया और उनसे मारपीट कई गई। उन्होंने बताया कि मेहरबान पुलिस द्वारा उनकी शिकायत पर कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है जिसके चलते आज उन्होंने पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया से मुलाकात करके सारी घटनाओं के बारे में जानकारी दी गई।

Related Articles

Back to top button