August 4, 2025 11:53 am
ब्रेकिंग
सीधी में मिला करोड़ों की कीमत वाला दुर्लभ सांप, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू एक्स गर्लफ्रेंड पर किया पेंचकस से अटैक, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पकड़ा… फिर निकाला जुलूस सावन के अंतिम सोमवार पर शिवमय हुआ उज्जैन, दिव्य रूप में नजर आए बाबा महाकाल; शाम को शहर में निकलेगी भ... बिहार: भागलपुर में भीषण सड़क हादसा, गड्ढे में गिरी डीजे वैन, 5 कांवड़ियों की मौत, 4 घायल आंध्र प्रदेश के ग्रेनाइट खदान में बड़ा हादसा, 6 प्रवासी मजदूरों की मौत, 3 घायल शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने क्यों कहा- अगर हुई देरी तो पूरे देश से लाएंगे गाय ‘मैं सब को बताना चाहता हूं…’ पत्नी का सिर काटकर धड़ से अलग किया, फिर न्यूज चैनल पहुंचकर पति ने कही य... 450 करोड़ कमाने वाली Saiyaara का ये एक्टर कभी करने लगा था खेती, छोड़ दी थी फिल्म इंडस्ट्री इंग्लैंड को 33वीं बार ऐसे हराओ… टीम इंडिया के लिए ओवल टेस्ट के 5वें दिन जीत का प्लान बड़ा सिंपल है! किसके दम पर अचानक रूस को धमकाने लगे जेलेंस्की, इस स्ट्रेटेजी से बढ़ाई पुतिन की टेंशन
उत्तरप्रदेश

1400 पन्नों में लिखा है मुस्कान-साहिल का हर राज, पुलिस कोर्ट को देगी सबूत, 16 गवाह बताएंगे सौरभ मर्डर केस की कहानी

उत्तर प्रदेश के मेरठ में प्रेम प्रसंग के चलते सौरभ राजपूत की हत्या कर कर दी गई थी. सौरभ राजपूत की हत्या उसकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने की. इस हत्याकांड की मेरठ ही नहीं देशभर में चर्चा हुई. अब पुलिस इस हत्याकांड के मामले में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने जा रही है. पुलिस की चार्जशीट में हत्या से जुड़े मजबूत सबूतों की लिस्ट है.

आरोपियों के खिलाफ पुलिस की ये चार्जशीट 1400 पन्नों की है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, चार्जशीट में 16 मजबूत गवाह भी शामिल किए गए हैं. पुलिस को चार्टशीट तैयार करने में लगभग 54 दिन का समय लगा. पुलिस मंगलवार यानी कल कोर्ट में आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने जा रही है.

चार्जशीट में हत्याकांड का है हर पहलू

अधिकारियों ने दावा किया है कि इस हत्याकांड के हर पहलू का ध्यान रखा गया है और एक मजबूत चार्जशीट दाखिल की जा रही है. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि सौरभ हत्याकांड की चार्जशीट बना ली गई है. सोमवार को छुट्टी है. इस वजह से पुलिस मंगलवार को कोर्ट में इस चार्जशीट को दाखिल करेगी. चार्जशीट इस बात को ध्यान में रखकर बनाई गई है कि दोनों आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके.

गौरतलब है कि सौरभ लंदन से लौटा था. उसको तीन मार्च की रात ब्रहापुरी के इंदिरापुरम में खाने में नशे की दवा दी गई, ताकि वो बेहोस हो जाए. इसके बाद बेहोसी की हालत में उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस मामले ने लोगों को तब और चौंकाया जब पुलिस ने खुलासा किया कि इस हत्याकांड को किसी और ने नहीं, बल्कि सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अंजाम दिया था. आरोपियों ने सौरभ के सीने में चाकू मारा, जिससे उसकी मौत हो गई.

इसके बाद दोनों ने सौरभ के शरीर के चार टुकड़े किए. फिर उसको प्लास्टिक के एक बड़े नीले ड्रम में भरा और ऊपर से ड्रम में सीमेंट और रेत का घोल डाल दिया. पुलिस ने मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को गिरफ्तार किया. ड्रम भी बरामद किया, जिसमें सौरभ के शव टुकड़ों में रखा था. इसके बाद 19 मार्च को पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट पेश किया, जहां से उनको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

Related Articles

Back to top button