दिल्ली की गर्मी से परेशान हुआ तहव्वुर राणा, ये डिमांड कर रहा मुंबई हमले का मास्टरमाइंड

मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा एनआईए की कस्टडी में है. जांच एजेसी उससे रोजाना 8 से 10 घंटे पूछताछ कर रही है. जांच एजेंसी को उसकी 18 दिन की हिरासत मिली है. उसे सेंट्रलाइज्ड एसी बिल्डिंग में रखा गया है. सूत्रों का कहना है कि राणा दिल्ली की गर्मी से परेशान है. उसका कहना है कि अमेरिका की अपेक्षा यहां बहुत ज्यादा गर्मी है. इस परेशानी के साथ ही राणा ने अपने परिवार से बात करने की इच्छा जताई है. वो अपने छोटे भाई से बात करना चाहता है, जो कि कनाडा में रहता है.
मुंबई हमले में तहव्वुर राणा और पाकिस्तान के कनेक्शन पर गुरुवार को विदेश मंत्रालय की ओर से बड़ा बयान आया था. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा था, पाकिस्तान लाख कोशिशें कर ले लेकिन वैश्विक आतंकवाद के केंद्र के रूप में उसकी जो पहचान बनी है, वो बनी ही रहेगी. राणा का प्रत्यर्पण उसके लिए एक चेतावनी है कि उसे मुंबई हमलों के अन्य अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाना होगा.
अधिकारियों से करता है ऐसे सवाल
बता दें कि एनआईए की हिरासत मे पूछताछ के दौरान तहव्वुर राणा लगातार अधिकारियों से भारत की न्यायिक प्रक्रिया के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिशें कर रहा है. बीते दिनों उसने सरकारी वकील से मुलाकात के दौरान यूएपीए के तहत लगे आरोपों के बारे में जानकारी ली थी. राणा अपने खिलाफ लगे सेक्शन में कानून की धाराओं के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रहा है.
नियमों के मुताबिक राणा को मिलता है खाना
तहव्वुर राणा अधिकारियों से ये भी जानना चाह रहा है कि आगे की कानूनी प्रक्रिया किस तरीके से होगी और ट्रायल कब तक चलेगा. राणा ज्यादातर ये जानने की कोशिश कर रहा है कि उसके खिलाफ आगे की कानूनी प्रक्रिया क्या होगी. जांच एजेंसी राणा को नमाज पढ़ने का वक्त देती है. नियमों के मुताबिक उसको खाना देती है.