April 24, 2025 9:08 pm
ब्रेकिंग
लू के लक्षण एवं बचाव के संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी नगरपालिका परिषद की पीआईसी बैठक में 02 करोड़ के विकास कार्यों को मिली मंजूरी - पहलगाम में आतंकवादी हमले में मृतक पर्यटकों को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि | नव पदस्थ पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा सरगुजा रेंज का पदभार ग्रहण किया गया दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा “ऑपरेशन महिला सुरक्षा” एवं अन्य विशेष अभियान के तहत किए... बागबहार ग्राम सभा में गूंजा जल जीवन मिशन का मामला बागबहार ग्राम सभा में गूंजा जल जीवन मिशन का मामला पति - पत्नी का झगड़ा छुड़ाने गये बड़े भाई की छोटे भाई ने कर दी हत्या स्थाई शिक्षा समिति की प्रथम बैठक सम्पन्न, शिक्षा, पेयजल सहित अनेक मुद्दों पर हुई चर्चा...दैनिक समाचा... पहलगाम हमले से बैकफुट पर मुस्लिम संगठन, क्या कमजोर पड़ जाएगा वक्फ कानून के खिलाफ आंदोलन?
उत्तरप्रदेश

राम मंदिर में जमीन के नीचे परिक्रमा, बनी 80 मीटर लंबी सुरंग; जानिए कैसे और क्यों है खास

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर श्रद्धालुओं की आध्यात्मिक यात्रा को एक नया अनुभव देने जा रहा है. पहली बार, भक्ति की राह आधुनिक तकनीक से होकर गुजरेगी. मंदिर परिसर में एक विशेष सुरंग का निर्माण किया गया है, जो न केवल परिक्रमा मार्ग का हिस्सा है, बल्कि इसे भक्तों की सुविधा और सुरक्षा के लिहाज से एक अद्भुत पहल माना जा रहा है.

राम मंदिर की पूर्व दिशा में स्थित मुख्य प्रवेश द्वार के पास15 फीट गहराई में और 80 मीटर लंबी इस भूमिगत सुरंग को बड़ी ही बारीकी और भव्यता से तैयार किया गया है. यह सुरंग सीधा मंदिर के 800 मीटर लंबे परिक्रमा पथ से जुड़ती है, जहां से एक साथ लगभग 1.5 लाख श्रद्धालु परिक्रमा कर सकते हैं. यह संख्या बताती है कि अयोध्या में भक्तों के स्वागत के लिए कैसी विशाल और सुव्यवस्थित तैयारी की जा रही है.

इस सुरंग का निर्माण राजस्थान से लाए गए 2.7 टन वजनी नक्शीदार पत्थरों से किया गया है. इसकी ऊंचाई 6 फीट और चौड़ाई 8 फीट है, जिससे सैकड़ों श्रद्धालु एक साथ आसानी से इसमें प्रवेश कर सकते हैं. दीवारों पर की गई सजावट मंदिर की थीम और शिल्प से मेल खाती है, जिससे यह एक आध्यात्मिक यात्रा जैसा अनुभव देती है.

क्या बोले प्रोजेक्ट मैनेजर?

निर्माण कर रही कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर विनोद मेहता ने जानकारी दी है कि परकोटे का निर्माण कार्य अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा. अनुमान है कि जब मंदिर पूरी तरह खुल जाएगा, तो प्रतिदिन डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालु यहां दर्शन और परिक्रमा के लिए आएंगे. ऐसे में भीड़ प्रबंधन और भक्तों की सुविधा के लिए यह सुरंग एक गेमचेंजर साबित हो सकती है.

भीड़ के दबाव से मिलेगी निजात

सिंह द्वार के पास बनी इस सुरंग से श्रद्धालु प्रवेश करते ही सीधे परिक्रमा मार्ग में पहुंच जाएंगे. इससे मंदिर में भीड़ का दबाव कम होगा और हर व्यक्ति को बिना बाधा के दर्शन और परिक्रमा का अवसर मिल सकेगा.

यह सुरंग केवल पत्थरों की संरचना नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा सेतु है, जो श्रद्धा, भव्यता और तकनीकी आधुनिकता को एक साथ जोड़ता है. श्रीराम के चरणों में पहुंचने का यह नया रास्ता, भक्तों की आस्था को और गहराई देगा.

Related Articles

Back to top button