April 25, 2025 5:04 am
ब्रेकिंग
लू के लक्षण एवं बचाव के संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी नगरपालिका परिषद की पीआईसी बैठक में 02 करोड़ के विकास कार्यों को मिली मंजूरी - पहलगाम में आतंकवादी हमले में मृतक पर्यटकों को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि | नव पदस्थ पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा सरगुजा रेंज का पदभार ग्रहण किया गया दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा “ऑपरेशन महिला सुरक्षा” एवं अन्य विशेष अभियान के तहत किए... बागबहार ग्राम सभा में गूंजा जल जीवन मिशन का मामला बागबहार ग्राम सभा में गूंजा जल जीवन मिशन का मामला पति - पत्नी का झगड़ा छुड़ाने गये बड़े भाई की छोटे भाई ने कर दी हत्या स्थाई शिक्षा समिति की प्रथम बैठक सम्पन्न, शिक्षा, पेयजल सहित अनेक मुद्दों पर हुई चर्चा...दैनिक समाचा... पहलगाम हमले से बैकफुट पर मुस्लिम संगठन, क्या कमजोर पड़ जाएगा वक्फ कानून के खिलाफ आंदोलन?
बिलासपुर संभाग

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा आज कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षकों का सम्मेलन आयोजित किया गया*

बिलासपुर, 23 अप्रैल 2025। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, मुख्यालय बिलासपुर के कार्मिक विभाग द्वारा आज दिनांक 23 अप्रैल 2025 को जीएम कॉन्फ्रेंस हॉल (तीसरी मंजिल) में कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षकों का एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर मंडलों सहित दो कार्यशालाओं (डब्ल्यूआरएस एवं मोतीबाग), निर्माण संगठन एवं मुख्यालय से कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षकों ने सक्रिय भागीदारी की ।

सम्मेलन की शुरुआत में प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री आदित्य कुमार ने स्टाफ कल्याण एवं कर्मचारी जुड़ाव के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इनसे रेलवे प्रशासन की कार्यक्षमता और उत्पादकता में उल्लेखनीय वृद्धि होती है। उन्होंने कहा कि स्टाफ एवं कल्याण निरीक्षक न केवल प्रशासन की आंख और कान हैं, बल्कि मानव संसाधन विभाग की रीढ़ की हड्डी भी हैं। उन्हें समस्याओं के समाधान हेतु सक्रिय दृष्टिकोण अपनाते हुए नवीनतम नियमों और विनियमों का अध्ययन करना चाहिए। साथ ही उन्होंने HOER (Hours of Employment Regulations) की जानकारी को आवश्यक बताते हुए कहा कि इससे शिकायतों में कमी आएगी और बेहतर जनशक्ति नियोजन संभव होगा ।

श्री आर. के. अग्रवाल, मुख्य कार्मिक अधिकारी (प्रशासन) ने अपने संबोधन में निरीक्षकों से अपेक्षा जताई कि वे अपने-अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं स्वच्छ कार्य वातावरण जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर विशेष ध्यान दें और कर्मचारियों के लिए “सिंगल प्वाइंट ऑफ कॉन्टैक्ट” बनें। उन्होंने त्वरित शिकायत निवारण और ईमानदारीपूर्वक कर्तव्यों के निर्वहन की आवश्यकता पर बल दिया।

सम्मेलन में तीनों मंडलों एवं कार्यशालाओं द्वारा प्रेजेंटेशन दिए गए, जिनमें निरीक्षणों के प्रभाव और प्राप्त परिणामों को साझा किया गया । इसके उपरांत एक जीवंत संवाद सत्र आयोजित हुआ जिसमें उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त किए। यह सम्मेलन अत्यंत उपयोगी और लाभकारी सिद्ध हुआ।

इस अवसर पर श्री उदय कुमार भारती (वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी/नागपुर), श्री डी.सी. मंडल (उप मुख्य कार्मिक अधिकारी/आईआर एवं आरपी), श्री एस.के. ओसवाल (उप मुख्य कार्मिक अधिकारी/गैजेटेड), सुश्री रुहीना तुफैल खान (मंडल कार्मिक अधिकारी/बिलासपुर), श्री कमलेश बोरकर (सहायक कार्मिक अधिकारी/नागपुर), श्री महेन्द्र शर्मा (सहायक कार्मिक अधिकारी/रायपुर), श्री राजेश प्रसाद (सहायक कार्मिक अधिकारी/कार्यशाला/मोतीबाग), तथा श्री रंजन रुखैयार (सहायक कार्मिक अधिकारी/गैजेटेड/बिलासपुर) उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन श्री आर. शंकरण (वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी/मुख्यालय/बिलासपुर) द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।

*******

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button