April 24, 2025 5:22 pm
ब्रेकिंग
खच्चर वाले बनकर आए थे आतंकी… स्केच देख मॉडल एकता तिवारी ने दो को पहचाना, बताया- कैसे बना रहे थे प्ला... आतंकवादी हमले में मारे गए हिन्दु पर्यटकों एन जी ओ संगठन द्वारा दी गई श्रधांजलि ... ये तुम्हारे बच्चे हैं… जब ‘नजाकत’ से आतंकियों ने पूछा, जान जोखिम में डाल बचाई पर्यटकों की जिंदगी भारत-पाकिस्तान पर रूसी मीडिया का दावा, कहा- दो न्यूक्लियर देशों में कुछ बड़ा होने वाला है वाघा बॉर्डर बंद, शिमला समझौते की धमकी… पाकिस्तान के फैसलों में दिखा भारत का डर ज़ी सिनेमा पर धमाकेदार एक्शन के लिए हो जाइए तैयार, वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर के साथ आ रहा है ‘युधरा’ इंसानियत शर्मसार! मासूम से पड़ोस में रहते दरिंदे ने की हदें पार राज्यपाल श्री रमेन डेका ने हितग्राहियों को किया समाग्रियों को वितरण सुनहरे भविष्य के लिए America गया पंजाब का युवक, सोचा न था कि ऐसे... पंजाब के किसानों के लिए Good News, मान सरकार ने उठाया बड़ा कदम
उत्तरप्रदेश

साली की होनी थी शादी, मेकअप करवाकर आई पत्नी, देखते ही बौखलाया पति और काट दी चोटी

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पति द्वारा पत्नी की चोटी काटने का एक अनोखा मामला सामने आया है. पत्नी ने बहन की शादी में शामिल होने के लिए उसने मेकअप कराया. इस बीच उसने अपनी आइब्रो सेट कराई. इससे भड़के पति ने उसकी चोटी काट दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति फरार चल रहा है. महिला के पिता ने बेटी की हालत देखकर आरोपी पति के खिलाफ पुलिस से दहेज उत्पीड़न की शिकायत की है.

पुलिस का कहना है कि पति ने पत्नी की बहन की शादी में आइब्रो सेट करवाने के बाद चोटी काटने की घटना को ससुराल में अंजाम दिया है. पीड़ित पत्नी के पिता के द्वारा दी गई तहरीर की जांच की जा रही है. आरोपी पति को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम रवाना कर दी गई है.

बहन की शादी के लिए कर रही थी तैयारी

मामला हरदोई जिले के सांडी थाना क्षेत्र के सराय मुल्लागंज मोहल्ले का है. यहां की रहने वाली सुमन की शादी थाना हरपालपुर के गांव जुग्गापुरवा निवासी रामप्रताप से हुई थी. शादी के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. इधर, सुमन की बहन की भी शादी तय हो गई. उसी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कई दिनों से सुमन तैयारी कर रही थी. इस बीच पत्नी ने अपनी आइब्रो सेट करवाई थीं, जिसे देख उसका पति भड़क गया. इस बात पर दोनों के बीच विवाद हुआ. जिसके बाद पति ने सुमन की पिटाई करते हुए उसकी चोटी काट दी. उसके बाद वह मौके से फरार हो गया.

नाराज पति ने काट दी चोटी

सुमन के पिता राधा कृष्ण ने थाने में बेटी की चोटी ले जाकर पुलिस के सामने रख दी. उसने दहेज उत्पीड़न का प्रार्थना पत्र देते हुए बेटी की पिटाई और चोटी काटने का अपने दामाद पर आरोप लगाया है. इस मामले में थाना अध्यक्ष केके यादव ने बताया कि घटना करने के बाद पति फरार चल रहा है. उन्होंने बताया कि पीड़िता की बहन की शादी है. वह इन दिनों मायके में है. वह ब्यूटी पार्लर से आइब्रो सेट कराकर घर पहुंची थी. इसी बात से नाराज पति ने चोटी काटने की घटना को अंजाम दिया है.

पीड़िता के पिता ने की पुलिस से शिकायत

थाना प्रभारी ने बताया कि पिता के द्वारा पति पर दहेज उत्पीड़न और पिटाई का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया है. आरोपी पति राम प्रताप मौके से फरार हो गया है. घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की तलाश की जा रही है.पीड़िता के पिता राधा कृष्ण ने बताया कि उनके दामाद राम प्रताप के द्वारा अपने तीन साथियों के साथ मिलकर बेटी की चोटी काटने की घटना को अंजाम दिया है. मारपीट करने के बाद वह मौके से फरार हो गया. इस घटना से बेटी सुमन काफी डरी सहमी हुई है. उसका रो-रो कर बुरा हाल है.

Related Articles

Back to top button