August 5, 2025 8:57 pm
ब्रेकिंग
उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन
पंजाब

दो युवकों के सिर से उतारा आशिकी का भूत, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

अबोहर: राह चलती लड़कियों से छेड़छाड़ करने वाले दो युवकों के सिर से आशिकी का भूत कुछ लोगों ने उतारा। उसके बाद इस मामले को लेकर हुई पंचायत में सर्वसम्मति से फैसला हुआ कि लड़कियां छेडऩे के बदले लडकों को सजा मिल चुकी है इस लिए कोई भी परिवार थाने में शिकायत नहीं देगा। वहीं इस राजीनामे की कापी थाने में दे दी गई। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही छित्तर परेड़ की वीडियो लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक गांव के निवासी दो युवक दूसरे गांव निवासी लडकियों को पिछले काफी समय से छेड़ते थे। जिसकी शिकायत लड़कियों ने अपने परिजनों को दी और रोज रोज की छेड़छाड़ से लड़कियों के परिजन भी बेहद ही परेशान थे। जिन्होंने उक्त दोनों आशिकों के सिर से आशिकी का भूत उतारने का फैसला किया।

इसी के चलते गांव के लोगों ने योजना बनाई और रोज की भांति जैसे ही उक्त युवकों ने राह चलती लड़कियों से छेड़छाड़ शुरू की तो मौके पर ही मौके पर ही मौजूद उनके परिजनों ने दोनों को पकड़ लिया और पीटते हुए अपने गांव ले आए। उसके बाद दोनों की जमकर धुनाई की। इतना ही नहीं उनके सिर के बाल भी काट दिए। इस दौरान दोनों युवक नाक रगड़ कर माफी मांगते रहे। लेकिन लोगों ने उनकी एक न सुनी। क्योंकि रोज रोज की छेडकानी से वे परेशान हो चुके थे।

जैसे ही युवकों के परिजनों को इस का पता चला तो वे अपने लडकों को छुड़ाने पहुंचे और दोनों गांवों के लोगों के बीच हुई पंचायत में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि बहन बेटियों को छेडऩे वालों के साथ ऐसा ही सलूक होना चाहिए। इसके साथ ही दोनों पक्षों ने आपस में राजीनामा करते हुए इसकी कापी थाना खुईयां सरवर को दे दी।

Related Articles

Back to top button