August 6, 2025 3:32 pm
ब्रेकिंग
ऑपरेशन आघात: 30 लाख रु कीमत का अवैध तंबाखू गुटखा का जखीरा ट्रक सहित जशपुर पुलिस ने किया जप्त सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’ जशपुर पुलिस ने फिर पकड़ा अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा,एक ट्रक से ,51लाख रु कीमत का,734 कार्टून म... हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई
पंजाब

Chandigarh में शराब ठेकों की नीलामी, इतने करोड़ में बिका सबसे महंगा ठेका

शहर में 48 शराब के ठेकों में से सोमवार को सिर्फ 20 ही ठेकों की नीलामी हो पाई। नीलामी सैक्टर-24 स्थित पार्क प्लाजा होटल में हुई। नीलामी से सबसे महंगा शराब का ठेका सैक्टर-61 वाला बिका। यह ठेका चंडीगढ़ वाहन कांट्रैक्टर एसोसिएशन के प्रधान दर्शन सिंह कलेर ने 12 करोड़ 31 लाख रुपए में लिया है। इसके बाद खुड्डा लाहौरा का ठेका 10 करोड़ एक लाख रुपए में बिका। यह ठेका भी दर्शन सिंह कलेर ने लिया है।

सैक्टर-17 बस स्टैंड के सामने सैक्टर-22 वाला ठेका 9 करोड़, 9 लाख रुपए में बिका। यह ठेका कमल कार्की ने लिखा है। अभी भी 28 ठेके बचे हुए है, जिनकी बोली 28 अप्रैल को होगी। ऑक्शन के बाद बैंक गारंटी जमा कराने का एक हफ्ते का समय मिलता है। अगर सोमवार को बिठके ठेकों की ऑक्शन के दौरान बोली गई रकम जमा नहीं कराई गई तो ठेके की बोली रद्द हो जाएगी। चंडीगढ़ के एक्साइज टैक्सेशन विभाग की पहली ऑक्शन में 96 ठेके बिकने का दावा किया गया था, लेकिन इसमें भी अड़चन यह आई कि बोली लगाने वाली पार्टियों ने एक हफ्ते के भीतर बैंक गारंटी जमा नहीं कराई, जिसकी वजह से प्रशासन ने बचे ठेकों की पिछली बोली रद्द कर सोमवार को दोबारा बोली लगाने का फैसला किया था।

जिन पार्टियों ने ऑक्शन के दौरान सबसे अधिक बोली लगाई थी, वह प्रशासन के दोबारा बोली लगाई थी, वह प्रशासन के दोबारा बोली लगाने के विरोध में पहले पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट पहुंचे, लेकिन जब वहां से राहन नहीं मिली तो सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए। जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट से भी इन्हें निराशा हाथ लगी, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्त्ताओं को कहा कि या तो चाचिकाा विदड्रा कर  लो अन्यथा पैनल्टी लगाई जाएगी। पैनल्टी के डर से चाचिकाकर्त्ताओं ने याचिका वापस ले ली।

Related Articles

Back to top button