April 24, 2025 9:06 pm
ब्रेकिंग
लू के लक्षण एवं बचाव के संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी नगरपालिका परिषद की पीआईसी बैठक में 02 करोड़ के विकास कार्यों को मिली मंजूरी - पहलगाम में आतंकवादी हमले में मृतक पर्यटकों को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि | नव पदस्थ पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा सरगुजा रेंज का पदभार ग्रहण किया गया दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा “ऑपरेशन महिला सुरक्षा” एवं अन्य विशेष अभियान के तहत किए... बागबहार ग्राम सभा में गूंजा जल जीवन मिशन का मामला बागबहार ग्राम सभा में गूंजा जल जीवन मिशन का मामला पति - पत्नी का झगड़ा छुड़ाने गये बड़े भाई की छोटे भाई ने कर दी हत्या स्थाई शिक्षा समिति की प्रथम बैठक सम्पन्न, शिक्षा, पेयजल सहित अनेक मुद्दों पर हुई चर्चा...दैनिक समाचा... पहलगाम हमले से बैकफुट पर मुस्लिम संगठन, क्या कमजोर पड़ जाएगा वक्फ कानून के खिलाफ आंदोलन?
पंजाब

शराब के शौकीनों को झटका देगी ये खबर! हुआ चौंकाने वाला खुलासा

अमृतसर : अगर आप भी शराब पीने की शौकीन है तो ये खास खबर आपके लिए है। पूरा मामला जान आप भी हैरान रह जाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार, आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है। यह ऑपरेशन ई.ओ. मनीष गोयल की देखरेख में चलाया गया, जिसमें आबकारी निरीक्षक मैडम जगदीप कौर के नेतृत्व में आबकारी पुलिस और जिला पुलिस के साथ अजनाला सर्कल, जिला अमृतसर-2 में तलाशी/छापेमारी और बरामदगी की गई। इस अभियान में नंगल वांझा वाला, अजनाला के सक्की नाला, लोधी गुर्ज रामदास और कुछ अन्य स्थानों से लाहन के रूप में कुल 31 हजार लीटर अवैध शराब बरामद की गई। उल्लेखनीय है कि आबकारी विभाग के अधिकारियों की इसी टीम ने कल 40 से 50 हजार लीटर अवैध शराब जब्त कर नष्ट की थी।

ऐसे हो रही थी शराब तैयार

आबकारी विभाग की टीम ने बताया कि एक स्थान पर तो इतने गंदे पानी में शराब तैयार की जा रही थी कि उससे इतनी बदबू आ रही थी कि उसके पास खड़ा होना भी मुश्किल था। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि इस गंदे पानी में कीड़े रेंग रहे थे। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि यहां के पानी और उत्पादित शराब के नमूने लिए जाएं तो ऐसे प्रदूषित पानी से शराब निकालने वालों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जा सकता है, क्योंकि इस प्रकार की शराब से लोगों की जान भी जा सकती है। पांच साल पहले तरनतारन क्षेत्र में दूषित शराब पीने से 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। तब से तरनतारन जिले को अमृतसर रेंज से हटाकर फिरोजपुर रेंज में जोड़ दिया गया।

Related Articles

Back to top button