पंजाब
गुरसिख महिला की हत्या मामले में पुलिस के हाथ खाली, मदद मांग रहा परिवार

तरनतारन: जिले के कंग गांव में गत 9 अप्रैल को अपने घर में सहज पाठ कर रही एक गुरसिख महिला की अज्ञात व्यक्तियों ने तेजधार हथियार से हत्या कर दी।
इस मामले में पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने के चलते जहां भारी रोष पाया जा रहा है, वहीं परिवार ने विभिन्न राजनीतिक दलों और सिख संगठनों से 23 अप्रैल को एक साथ आकर मदद की अपील की है। इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस द्वारा किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी ना करने को लेकर परिजनों में भारी रोष पाया जा रहा है।
शुक्रवार को गांव कंग में गुरप्रीत कौर की आत्मिक शांति के लिए आयोजित श्री अखंड पाठ साहिब के भोग के बाद मृतका गुरप्रीत कौर के पति गुरदयाल सिंह रो पड़े तथा पुलिस से न्याय की मांग की।