पंजाब
प्रताप बाजवा का 32 ग्रेनेड बम मामला, आज High Court में हुई सुनवाई

पंजाब में 32 ग्रेनेड बम को लेकर प्रताप सिंह बाजवा द्वारा दिए गए बयान को लेकर आज पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में अहम सुनवाई हुई। इस बीच, पंजाब सरकार ने अदालत में अपनी रिपोर्ट दाखिल की।
सुनवाई के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए वकील फेरी सौफत ने कहा कि सरकार की ओर से स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर दी गई है और कोर्ट का मानना है कि इस मामले में जांच अभी लंबित है, जिसके चलते अगली सुनवाई 7 तारीख को होगी। फिलहाल प्रताप बाजवा को गिरफ्तार करने का कोई इरादा नहीं है। यदि आवश्यक हुआ तो नोटिस के बाद कार्रवाई की जाएगी।