पंजाब
जालंधर के भीड़भाड़ वाले बाजार में मची अफरा-तफरी, जान बचाकर भागे लोग

जालंधर: जालंधर के सबसे तंग पंज पीर बाजार में आज अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार यहां आरटीएस ट्रेडर्स की दुकान में आग लग गई। इसके बाद आग इतनी भड़क गई कि आग की लपटें गली में फैलने लगी। इस दौरान दुकान के अंदर पड़ा सारा सामान जलकर राख हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग मौके पर पहुंचा पर गलियां तंग होने के कारण उन्हें मौके पर पहुंचने में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग की और से आग पर से काबू पाया गया।