August 6, 2025 8:38 pm
ब्रेकिंग
प्रियंवदा सिंह जूदेव ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण शहर की सेवा भावी महिलाओं के समूह "सेवा किटी समूह अम्बिकापुर" के द्वारा आयोजित किया गया यातायात जागरू... नागपुर- चिरमिरी नई ब्रॉड गेज विशेष रेल लाइन भू अधिग्रहण के कारण लंबित पेंशन में 1685 करोड़ रुपए घाटे के खुलासे का श्रेय लेने के चक्कर में निपट गए पेंशन संचालक ऑपरेशन आघात: 30 लाख रु कीमत का अवैध तंबाखू गुटखा का जखीरा ट्रक सहित जशपुर पुलिस ने किया जप्त सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’
पंजाब

पंजाब का ये जिला पूरी तरह से सील, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

गुरदासपुर: गुरदासपुर जिले के अंदर अमन-कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए शुरू की गई मुहिम के चलते पुलिस ने बीती देर शाम करीब 35 नाके लगाकर गुरदासपुर जिले को पूरी तरह से सील कर दिया। इस दौरान एस.एस.पी. आदित्य आई.पी.एस. खुद विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर चैकिंग की और मौके पर मौजूद विभिन्न थाना प्रभारियों और अन्य पुलिस अधिकारियों को हिदायत दी कि शरारती तत्वों को काबू करने में कोई भी ढील न बरती जाए।

इस दौरान गुरदासपुर शहर के विभिन्न चौकों और एंट्री प्वाइंटों पर नाके लगाने के अलावा गुरदासपुर जिले में दाखिल होने वाले प्रमुख रास्तों पर भी विशेष नाकाबंदी की गई। इसके साथ ही सेकंड लाइन ऑफ डिफैंस से संबंधित सरहदी क्षेत्र में भी पूरी मुस्तैदी से नाके लगाए गए। उन्होंने कहा कि जिले की अचानक सीलिंग करके विभिन्न समय के दौरान चैकिंग की जाती है और साथ ही पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर नाके लगाकर प्रत्येक आने-जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने का सिलसिला भी जारी है।

उन्होंने कहा कि आज की चैकिंग के दौरान गुरदासपुर शहर के अंदर ट्रैफिक व्यवस्था को और सुधारने के लिए भी प्रयास किया गया है, जबकि अवैध पार्किंग को रोकने और यातायात नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए पुलिस पहले ही बड़े स्तर पर काम कर रही है। एस.एस.पी. ने बताया कि आज की नाकाबंदी के दौरान जहां एस.पी. और डी.एस.पी. स्तर के अधिकारियों समेत समूह थाना प्रभारी तैनात हैं, उसके साथ ही विभिन्न दफ्तरी स्टाफ समेत अन्य पुलिस मुलाजिमों को भी विशेष तौर पर ड्यूटी लगाकर नाकों पर तैनात किया गया है।

Related Articles

Back to top button