April 25, 2025 5:48 am
ब्रेकिंग
लू के लक्षण एवं बचाव के संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी नगरपालिका परिषद की पीआईसी बैठक में 02 करोड़ के विकास कार्यों को मिली मंजूरी - पहलगाम में आतंकवादी हमले में मृतक पर्यटकों को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि | नव पदस्थ पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा सरगुजा रेंज का पदभार ग्रहण किया गया दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा “ऑपरेशन महिला सुरक्षा” एवं अन्य विशेष अभियान के तहत किए... बागबहार ग्राम सभा में गूंजा जल जीवन मिशन का मामला बागबहार ग्राम सभा में गूंजा जल जीवन मिशन का मामला पति - पत्नी का झगड़ा छुड़ाने गये बड़े भाई की छोटे भाई ने कर दी हत्या स्थाई शिक्षा समिति की प्रथम बैठक सम्पन्न, शिक्षा, पेयजल सहित अनेक मुद्दों पर हुई चर्चा...दैनिक समाचा... पहलगाम हमले से बैकफुट पर मुस्लिम संगठन, क्या कमजोर पड़ जाएगा वक्फ कानून के खिलाफ आंदोलन?
पंजाब

हनी ट्रैप के जरिए वसूली कर रहे गैंग का पर्दाफाश, 6 सदस्य गिरफ्तार

श्री मुक्तसर साहिब : एस.एस.पी. डॉ. अखिल चौधरी की अध्यक्षा में जिला पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए हनी ट्रैप के जरिए वसूली करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह काफी समय से निर्दोष लोगों को ब्लैकमेल कर उनसे पैसे वसूल कर रहा था। पुलिस द्वारा की गई गहरी जांच खुफिया जानकारी व तकनीकी निगरानी के जरिए कई स्रोतों को खंगाला गया। कोआर्डिनेटर कोशिशों, बारीकी से की विशलेषण और लेयर्ड इंटेलिजैंस की मदद से इस गिरोह की पूरी गतिविधि का पर्दाफाश किया गया।

इस संबंध में थाना सदर में शिकायत दर्ज की गई। आरोपियों की पहचान हरजिंदर सिंह उर्फ अर्शदीप पुत्र मंगा सिंह निवासी गांव चक्क गिलजे वाला, जसमेल सिंह पुत्र गुरदेव सिंह निवासी गांव सुखना अबलू, भोला सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी गांव आसा बुट्टर, गोरा सिंह पुत्र भजन सिंह निवासी चक्क बीड़ सरकार डीसी दफ्तर के पास, संदीप कौर पत्नी जगमीत सिंह निवासी दोदा हाल निवासी चौकिंग वाली गली बठिंडा बाईपास, मनजीत कौर पत्नी भोला सिंह निवासी गांव आसा बुट्टर, बूटा सिंह पुत्र राजा सिंह, निवासी गांव बुट्टर, नेमपाल उर्फ निमो पत्नी गोरा सिंह, निवासी गांव आसा बुट्टर के रूप में हुई।

उपरोक्त में से आरोपी नंबर 1 से 6 तक को गिरफ्तार किया जा चुका है। बता दे कि इन आरोपियों में से कई के खिलाफ पहले भी विभिन्न धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज हैं। तफतीश जारी हैं व यह उम्मीद की जा रही है कि ओर भी पीड़ित सामने आ सकते हैं, जो अब तक डर, शर्म या सामाजिक लाज के कारण चुप थे। पुलिस द्वारा इस पूरे गैंग नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए कार्रवाई जारी है।

Related Articles

Back to top button