August 5, 2025 10:43 am
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
उत्तरप्रदेश

सास को लेकर घर पहुंचा राहुल, गांव वालों ने खदेड़ा; पिता बोले- यहां क्यों आए?

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में होने वाली सास अपना देवी के साथ फरार दामाद राहुल के अफसाने खत्म होने के नाम नहीं ले रहे. शनिवार को राहुल अपनी होने वाली सास को लेकर अपने घर पहुंचा. लेकिन वहां राहुल के पिता और गांव वाले पहले से ही तैयार खड़े थे. इन लोगों ने राहुल और अपना देवी को गाड़ी से गांव की मिट्टी पर उतरने भी नहीं दिया. कहा कि दोनों ने ना केवल कुल खानदान, बल्कि पूरे गांव की इज्जत को नीलाम कर दिया है.

राहुल के पिता ओमवीर ने साफ कह दिया कि उससे उनका कोई संबंध नहीं है और वह राहुल की शक्ल तक नहीं देखना चाहते. ओमबीर ने बेटे राहुल को धमकाते हुए कहा कि दोबारा इस गांव में घुस मत जाना. उधर, थाने में और परामर्श केंद्र में राहुल और अपना देवी को समझाने की खूब कोशिश हुई. यहां तक कि अपना देवी के छोटे बेटे ने सीने से लगकर घर लौट चलने का आग्रह किया. बावजूद इसके अपना देवी का मन नहीं पसीजा और उसने साफ कह दिया कि अब रहेगी तो राहुल के साथ ही. वहीं दूसरी ओर, राहुल ने भी अब अपना देवी के साथ ही रहने का फैसला किया है. कहा कि उसने अपना देवी के साथ कोर्ट में शादी कर ली है.

सास ने मीडिया के हड़काया

बता दें कि होने वाली सास अपना देवी और उसके होने वाले दामाद राहुल को पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया है. थाने से बाहर निकलने के बाद राहुल और उसकी सास दोनों ही मीडिया से बचते नजर आए. राहुल ने तो मीडियाकर्मियों द्वारा पूछे गए कुछ सवालों के जवाब भी दिए, लेकिन सास अपना देवी मीडियाकर्मियों पर भड़क गई. उसने हड़काने की कोशिश करते हुए मोबाइल तक तोड़ने की धमकी दी. इसके बाद दोनों गाड़ी में बैठकर वहां से निकल गए.

बेटे को देखकर भी नहीं पिघली सास

इससे पहले गुरुवार को मडराक थाने में अपना देवी को उसके परिवार ने खूब समझाया. जब वह परिवार के पास लौटने के राजी नहीं हुई तो दोनों को परामर्श केंद्र भेजा गया. वहां भी दोनों को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन दोनों ने किसी की नहीं सुनी और साफ कर दिया कि अब दोनों साथ रहेंगे. इस दौरान अपना देवी का छोटा बेटा आकर लिपट गया. इसके बादवजूद अपना देवी की ममता नहीं पिघली. बल्कि उसने कह दिया कि इस परिवार से अब उसका कोई रिश्ता नहीं.

Related Articles

Back to top button