August 3, 2025 1:39 am
ब्रेकिंग
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता रायपुर में हुए सम्मानित विश्व स्तनपान सप्ताह 2025के संबंध में चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने किया कार्यशाला रायपुर-बिलासपुर में खुलेंगे मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज, प्रदेश को मिले 3 विशेषज्ञ डॉक्टर 20वीं किस्त में कटे बिलासपुर के तीन हजार किसानों के नाम, पति-पत्नी ले रहे थे दोहरा लाभ सुकमा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, दो लाख के इनामी समेत तीन माओवादी गिरफ्तार तलाकशुदा महिला ने गार्ड का बनाया अश्लील वीडियो, फिर करने लगी ऐसा गंदा काम जिसकी इजाजत कानून भी नहीं ... देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया जा रहा ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम का आयोजन, 2 से 15 अगस... मानव तस्करी के आरोप में जेल में बंद नन को मिली जमानत, दुर्ग केंद्रीय जेल से रिहा आठ साल बाद हुई कौशल प्रतियोगिताएं, ढाई हजार से अधिक युवाओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा छत्तीसगढ़ के किसानों को सावन के महीने में बड़ा तोहफा, पीएम मोदी ने 25.47 लाख लोगों के खाते में भेजे ...
बिहार

जिस प्यार के लिए कराया लिंग परिवर्तन, उसी ने किन्नर के लिए छोड़ दिया साथ; लड़का से लड़की बने सन्नी की दर्द भरी दास्तां

बिहार के बेगूसराय में एक लड़का एक लड़के के प्यार में इतना दीवाना हो गया कि वो अपना लिंग परिवर्तन कराकर लड़की बन गया. इसके बाद अपने प्रेमी से शादी कर ली, लेकिन इस प्रेम कहानी का अंत दुखद हुआ. लड़की आज न्याय पाने के लिए दर दर की ठोकर खाती फिर रही है. प्रेमी पर आरोप है कि उसने अपनी प्रेमिका का शारारीरिक, मानसिक और आर्थिक शोषण करने के बाद उसे छोड़ दिया.

अब आरोपी दूसरे किन्नर को अपना दिल दे बैठा. वह अपनी प्रेमिका (जो पत्नी बन चुकी है) को जान मारने की धमकी दे रहा है, जिसकी शिकायत पत्नी ने पुलिस से की है. पूरा मामला बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र का है. साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र की सन्नी उर्फ मरिया यादव एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उसकी दोस्ती साल 2017 में साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के बाबूबरही गावं रहने वाले पीयूष यादव से हुई.

साल 2021 में की कोर्ट मैरिज

धीरे-धीरे यह दोस्ती कब प्यार में बदल गई दोनों को ही पता नहीं चला. दोस्ती के प्यार में बदलते ही दोनों एक दूसरे के बिना अधूरा महसूस करने लगे. चूंकि दोनों लड़का थे, इसलिए पति-पत्नी के रूप में उनके रिश्ते को सामाजिक मान्यता नहीं मिल पाती. इसलिए पीयूष यादव के कहने पर साल 2019 में सन्नी उर्फ मरिया यादव ने अपना लिंग परिवर्तन करा लिया. फिर दोनों साथ रहने लगे और 2021 में गोरखपुर में कोर्ट मैरिज शादी कर ली.

लड़के का सारा खर्च उठाती

सन्नी का आरोप है कि इस बीच वह लड़के का सारा खर्च उठाती और ढेर सारे उपहार के साथ पीयूष की आर्थिक मदद भी करती थी. इस बात की जानकारी सन्नी और पीयूष यादव के परिवार के लोगों को भी थी. यह सिलसिला साल 2024 के नवम्बर महीने तक चला. इस बीच पीयूष यादव के कहने पर सन्नी ने अपने खर्चे पर पीयूष को कलकत्ता भेजा.

इसके बाद पीयूष वहां ड्राइविंग का काम करने लगा. इस बीच उसकी मुलाकात सुमन नामक किन्नर से हुई. फिर पीयूष यादव सन्नी को छोड़कर किन्नर सुमन के प्यार में पड़ गया.

Related Articles

Back to top button