April 24, 2025 3:49 pm
ब्रेकिंग
शराब से भरा ट्रक पलटा, लगी आग ,ड्राइवर जिंदा जला.. पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ MP में सड़कों पर उतरे लोग, बड़वानी में हिंदू संगठनों ने निकाला जुलूस आम खाने को लेकर हुआ विवाद, बेटे ने की पिता की हत्या बेहतर कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देष्य से थाना कांसाबेल क्षेत्र के ग्राम पोंगरो एवं बटईकेला में... रात दो बजे पत्नी के कमरे से आई गैर मर्द की आवाज, पति ने बाहर से लगाई कुंडी… फिर सुनाया ये फैसला ‘तू पहले मेरे साथ संबंध बना, तभी मैं…’, गर्लफ्रेंड के साथ भागे पति को ढूंढ रही पत्नी, दारोगा से मांग... स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल की अध्यक्षता में सीसीएम की स्वशासी समिति की बैठक संपन्न ससुर ने नई नवेली बहू की खातिर बेच डाली 50 लाख की बंपर फसल, बोले- मेरा सपना पूरा हुआ पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ‘अबीर गुलाल’ भारत में नहीं होगी रिलीज, केंद्र सरकार ने लगाई रोक मुंबई इंडियंस के पक्ष में दे रहा फैसले? ईशान किशन विवाद के बाद इस अंपायर पर लगे गंभीर आरोप
राजस्थान

भाभी से पड़ोसी का चल रहा था अफेयर, देवर को पता चला तो प्रेमी ने लगा दिया ठिकाने

राजस्थान के कोटा में शुक्रवार को एक युवक की सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है. इस वारदात से ज्यादा सनसनीखेज वारदात की वजह निकल कर आई है. पता चला कि युवक की हत्या उसकी भाभी के प्रेमी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर की है. दरअसल युवक को अपनी भाभी के अवैध संबंधों का पता चल गया था. ये पूरी घटना कोटा जिले के डोळ्या गांव की है. पुलिस ने मृतक का शव जंगल से बरामद कर लिया है.

शुरुआती जांच में पता चला है कि गांव के रहने वाले हेमराज और उसके दोस्त बबलू ने ही 25 साल के युवक भंवरलाल भील की हत्या की है. पुलिस को दोनों की तलाश है. बताया जा रहा है कि डोळ्या गांव निवासी भंवरलाल भील की हत्या तब की गई जब वो जंगल में गोंद तोड़ने के लिए गया था. क्योंकि गोंद तोड़ने गया युवक घर ही नहीं लौटा. इसके बाद परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू की.

देवर की कर दी हत्या

परिवार वालों को तलाश करते-करते करीब डेढ़ से 2 किलोमीटर दूर जंगल में भंवरलाल भील का शव मिला. उसके पैर बेल्ट से बंधे हुए थे. जानकारी के अनुसार, डंडे से हमला कर उसे मारा गया. उसका मोबाइल भी नहीं मिला. वर्तमान में मृतक भंवरलाल अपनी भाभी के साथ रहता था. उसका बड़ा भाई किसी मामले में जेल में बंद है.

भाभी का पड़ोसी से चल रहा था अफेयर

वहीं इस पूरे मामले में रानपुर थाना प्रभारी रामविलास मीणा ने बताया कि इस घटना को लेकर मृतक भंवरलाल भील के चाचा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने अपनी शिकायत में आरोप लगया है कि पड़ोस में रहने वाले हेमराज और बबलू ने उनके भतीजे की हत्या की है. उनकी शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. हमेराज का दो-तीन साल से भंवरलाल की भाभी से प्रेम संबंध चल रहा था.

रानपुर थाना प्रभारी ने बताया कि भंवरलाल का बड़ा भाई पिछले एक साल से जेल में है. पति के जेल जाने के बाद महिला हेमराज से ज्यादा मिल रही थी. यह बात भंवरलाल को मालूम हुई तो वो हेमराज को टोकता था. दोनों झगड़े भी थे. ऐसे में मौका पाकर हेमराज और बबलू ने उसकी हत्या कर दी. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Back to top button