August 4, 2025 7:34 pm
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
पंजाब

Raman Arora के खिलाफ Action के बाद और विधायक व नेता भी सरकार की रडार पर

जालंधर: विजिलैंस ब्यूरो द्वारा आम आदमी पार्टी के जालंधर केंद्रीय विधानसभा हलके से विधायक रमन अरोड़़ा के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद पंजाब के मंत्रीगण व विधायक तथा अन्य नेता सहम गए हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्पष्ट कर दिया है कि विजिलैंस की कार्रवाई अब रुकने वाली नहीं है। इसमें चाहे सत्ताधारी पार्टी से संबंध रखते नेता हों या फिर पूर्व सरकारों से संबंध रखते नेता। मुख्यमंत्री कई बार कह चुके हैं कि पूर्व सरकारों की फाइलें उनके पास पड़ी हुई हैं जिससे पता चलता है कि भ्रष्टाचार कितने बड़े पैमाने पर फैला हुआ था।

अब उन्होंने अपने विधायक रमन अरोड़ा के खिलाफ कार्रवाई करवा दी है। विजिलैंस ब्यूरो इस समय मुख्यमंत्री के अधीन है क्योंकि गृह विभाग मुख्यमंत्री के पास है। अब तक विपक्षी दल सरकार पर आरोप लगा रहे थे कि वह सियासी बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है परन्तु अब सरकार ने अपने विधायक के खिलाफ विजिलैंस कार्रवाई करवा दी है जिससे सियासी हलकों में भारी हड़कंप मच गया है।

सत्ताधारी खेमे में चर्चा चल रही है कि आने वाले दिनों में कुछ और नेताओं के विरुद्ध विजिलैंस की कार्रवाई हो सकती है। विजिलैंस चोरी-छिपे भ्रष्टाचार में लिप्त नेताओं के बारे में रिपोर्टें तैयार कर रही है। सत्ताधारी दल से संबंध रखते आधा दर्जन विधायक विजिलैंस के निशाने पर चल रहे हैं। मुख्यमंत्री ने यह संकेत भी दे दिया है कि चाहे अपने हों या बेगाने जिसने भी भ्रष्टाचार किया है उसे बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी चर्चा सरकारी हलकों में देखी गई है कि चूंकि 2027 में विधानसभा के आम चुनाव होने हैं उससे पहले सरकार जनता में यह संदेश देना चाहती है कि वह भ्रष्टाचार के मामले को लेकर कोई समझौता नहीं कर रही है। ‘आप’ विधायक के विरुद्ध कार्रवाई के बाद कई विपक्षी नेताओं की नींदे भी उड़ गई हैं जिनके विरुद्ध अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया था।

Related Articles

Back to top button