वैभव सूर्यवंशी ने 30 दिन पहले जो सवाल पूछा, IPL डेब्यू मैच में खुद उसका धमाकेदार जवाब दिया

राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच आईपीएल 2025 का 36वां मैच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में LSG ने दो रनों से जीत दर्ज की. इस मैच की सबसे बड़ी बात 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का डेब्यू था. वह आईपीएल में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने अपने डेब्यू मैच की शुरुआत काफी धमाकेदार की. उन्होंने पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर सबकों चौंका दिया. यह अलग बात है कि छ्क्का लगाने वाली बात उनके मन में एक महीने से थी क्योंकि उन्होंने 30 दिन पहले अपने एक साथी खिलाड़ी से कुछ ऐसा ही सवाल पूछा था.
‘किसी ने पहली बॉल पर छक्का मारा क्या?’
वैभव के डेब्यू के एक दिन बाद राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. इस वीडियो में प्रैक्टिस सेशन के दौरान राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने एक साथी खिलाड़ी से पूछा कि कभी ऐसा हुआ है कि बल्लेबाजी करने के लिए जाएं और पहली ही गेंद में छक्का मार दें? इस वीडियो में तारीख 20 मार्च की लिखी हुई है, जो उनके डेब्यू से ठीक 30 दिन पहले का है. साथी खिलाड़ी तो इसका जवाब नहीं दे पाया लेकिन वैभव ने 19 अप्रैल को इसका जवाब खुद ही दे दिया.
यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे वैभव ने पहली गेंद पर छक्का लगाकर सभी का ध्यान अपनी और खींच लिया. उन्होंने LSG के गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की गेंद पर शानदार छक्का लगाया. इस मुकाबले में वैभव ने छोटी लेकिन धुआंधार पारी खेलते हुए 34 रन बनाए. साथ ही उन्होंने पहले विकेट के लिए यशस्वी जायसवाल के साथ 52 गेंदों में 85 रनों की साझेदारी भी की. हालांकि राजस्थान इस मुकाबले में 2 रन से हार गई.
आईपीएल के इतिहास में पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले बल्लेबाज
वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में अपने डेब्यू मैच की पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर खुद को एलीट लिस्ट में शामिल कर लिया. वह ऐसा करने वाले 10वें बल्लेबाज हैं. उनसे पहले 9 बल्लेबाज आईपीएल करियर की पहली गेंद पर सिक्स लगा चुके हैं. रॉब क्वीनी आईपीएल करियर की पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए यह इतिहास बनाया था. राजस्थान रॉयल्स की ओर से ही खेलते हुए केवन कूपर ने भी अपने आईपीएल करियर की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा था. कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने भी आईपीएल करियर की पहली ही गेंद पर छक्का लगाने का कारनामा किया है. उन्होंने कोलकता नाइट राइडर्स के लिए ही आईपीएल डेब्यू किया था.
इसके अलावा दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के लिए आईपीएल डेब्यू करते हुए वेस्टइंडीज के कार्लोस ब्रेथवेट ने भी पहली गेंद पर सिक्स जमाया था. अनिकेत चौधरी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आईपीएल डेब्यू किया और करियर की पहली ही गेंद पर सिक्स लगाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था. जेवोन सीरल्स भी आईपीएल करियर की पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले बल्लेबाजों की इस लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने केकेआर के लिए डेब्यू किया था. सिद्देश लाड ने मुंबई इंडियस के लिए आईपीएल डेब्यू करते हुए करियर की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा था. श्रीलंका के महेश तीक्षणा ने भी CSK की ओर से डेब्यू मैच में पहली ही गेंद पर छक्का मारा था. समीर रिजवी ने 2024 में आईपीएल डेब्यू किया और करियर की पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर वाहवाही लूटी.