मध्यप्रदेश
गांधीसागर पहुंचे चीता पावक और प्रभास, सीएम डॉ. मोहन यादव ने बाड़े में छोड़ा

मंदसौर। कूनो से दोनों चीते प्रभाष और पावक आज दोपहर 3 बजे गांधीसागर खेमला अपने नए घर पहुंचे थे। उनको शाम 5.35 बजे तक उनके लिए बनाए गए बाड़े में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने छोड़ा। प्रभाष और पावक की उम्र 6 साल है, ये अफ्रीका में पैदा हुए हैं।
सीसीएफ ने बताया कि तीन बजे दोनों चीते गांधीसागर पहुंचे। उनको शाम को 5.35 बजे मुख्यमंत्री ने बाड़े में छोड़ा। चीतों के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई थी।
16.4 वर्ग किलोमीटर के बाड़े हैं। 24 घंटे उन पर निगरानी के लिए पूरी व्यवस्था की गई है। खाने से लेकर उनके स्वास्थ्य को लेकर भी टीम की नियुक्ति की गई है।
यहां देखें वीडियो
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा गांधी सागर अभयारण्य में “चीता प्रोजेक्ट” अंतर्गत चीतों की शिफ्टिंग@DrMohanYadav51 https://t.co/kQIUmxyjOF
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) April 20, 2025