पंजाब में सरेआम गुंडागर्दी, दुकान पर आए नकाबपोश हमलावरों ने खेली खूनी जंग, घटना CCTV में कैद

गुरुहरसहाय: गत शनिवार रात्रि करीब 9 बजे मुक्तसर रोड पर स्थित बिंद्रा रेडियो की दुकान पर बैठे सुनील कुमार बिंद्रा व उसके छोटे भाई मोनू बिंद्रा पर कुछ नकाबपोश मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया तथा दुकानदार को घायल कर दिया। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनील बिंद्रा अपनी दुकान पर अपने छोटे भाई मोनू बिंद्रा के साथ बैठा हुआ था तभी रात करीब 9 बजे 4 से 6 नकाबपोश मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए और दुकान में घुसकर सुनील बिंद्रा और दुकान में बैठे उनके छोटे भाई मोनू बिंद्रा पर तलवारों, गंडासों और तेजधार हथियारों से हमला कर दिया।
इस हमले में सुनील सोनू बिंद्रा बुरी तरह घायल हो गए। हमलावरों के एक साथी ने दुकान के बाहर खड़े होकर हमले का वीडियो भी बनाया। दुकानदार ने शोर मचाया तो आसपास के दुकानदार एकत्र हो गए, जिसके बाद लुटेरे मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग गए। घायल अवस्था में सुनील बिंद्रा को शहर के सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ द्वारा प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे फिरोजपुर के सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। कोई नहीं जानता कि ये लुटेरे कौन थे, कहां से आये थे, या उनका उद्देश्य क्या था।
उल्लेखनीय है कि शहर में जंड वाली गली के निकट बाबा खेत्रपाल के मंदिर के पास भी लुटेरों ने एक व्यक्ति से पूछा था कि बिंद्रा की दुकान कहां है। जिस दुकानदार पर हमला हुआ, उसके साथ ही उस लाइन में उसके रिश्तेदारों की भी कई दुकानें हैं, जिन्हें बिंद्रा के नाम से जाना जाता है। यहां से यह भी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि क्या हमलावरों का कोई और निशाना तो नहीं था और क्या गलती से यहां हमला तो नहीं किया गया? घटना स्थल पर पहुंचे डीएसपी सतनाम सिंह ने कहा कि दुकानदार पर हमले के दोषियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। इस बीच, शहर के विभिन्न बाजारों के दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन से दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।