गम में बदली खुशियां, बारात लेकर जा रहे दूल्हे की कार पलटी, मची चीख पुकार

रायसेन : रायसेन जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जिसमें एक बारात की कार पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में दूल्हा समेत तीन लोग घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब बारात सुल्तानगंज के घोघरी गांव से खुरई जिला सागर जा रही थी। तभी एक कार सुल्तानगंज से बेगमगंज सड़क पर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को कार से निकाल कर बेगमगंज सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दूल्हा संतराम चढ़ार पिता हेमराज को खुरई शादी के लिए रवाना कर दिया गया। वहीं चालक की हालत गंभीर होने के कारण उसे भोपाल रेफर कर दिया गया। इस हादसे ने बारात की खुशियों को अचानक से गम में बदल दिया। गनीमत रही कि समय रहते घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया और उनकी जान बचाई जा सकी।
हादसे के बाद दूल्हे के परिवार में चिंता की लहर है। दूल्हे के पिता हेमराज ने बताया कि उनका बेटा पूरी तरह से ठीक है और शादी में शामिल होने के लिए खुरई पहुंच गया है। पुलिस ने बताया कि वहीं चालक के परिवार वाले उसकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही हादसे के कारणों का पता लगाया जाएगा।