August 4, 2025 4:55 pm
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
मध्यप्रदेश

राजा रघुवंशी पर बनेगी फिल्म, स्क्रिप्ट तैयार, बस क्लाइमेक्स में होगा ये बदलाव

राजा रघुवंशी मर्डर केस से तो हर कोई वाकिफ है. राजा के गुनाहगार कुछ जेल में हैं तो कुछ को जमानत मिल गई है. राजा का परिवार इंसाफ का इंतजार कर रहा है. इस बीच राजा के बड़े भाई विपिन ने बताया कि वो इस हत्याकांड पर एक फिल्म भी बनने जा रही है. यह फिल्म राजा की जिंदगी पर आधारित होगी. फिल्म का नाम ‘हनीमून इन शिलॉन्ग’ होगा. इसके डायरेक्टर एसपी निम्बावत हैं. फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी लिख ली गई है. मगर क्लाइमेक्स में जरा सा बदलाव है.

फिल्म डायरेक्टर और राजा के भाई विपिन रघुवंशषी के बीच हुई बैठक के बाद कहानी भी फाइनल हो गई है. राजा की हत्या शिलॉन्ग में 23 मई को हुई थी. इसे राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ने अपने बॉयफ्रेंड और अन्य के साथ मिलकर अंजाम दिया था. सोनम और राज फिलहाल जेल में बंद हैं. इस केस की जांच अभी जारी है. पुलिस को अब तक यह नहीं पता चल पाया है कि सोनम रघुवंशी के राजा को मारने के पीछे की असल वजह क्या थी.

हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को लगभग दो महीने को होने को हैं. राजा और सोनम के परिवार के बीच दूरियां भी बढ़ गई हैं. इस बीच आज राजा के मर्डर पर बनने वाली फिल्म ने इस केस में एक और नई अपडेट जोड़ दी है. ‘हनीमून इन शिलांग’ नामक इस फिल्म की घोषणा खुद राजा रघुवंशी के भाइयों ने की, जिसके लिए उन्होंने अपने ही निवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की.

क्लाइमेक्स में होगा कुछ बदलाव

राजा रघुवंशी की रहस्यमयी हत्या के मामले में जहां न्यायालय में सुनवाई अभी चल रही है, उस बीच फिल्म की घोषणा से सवाल भी उठ सकते हैं. ‘हनीमून इन शिलॉन्ग’ फिल्म के डायरेक्टर एसपी निम्बावत बताया कि हम इसका क्लाइमेक्स भी अलग ढंग से सोच रहे हैं. राजा को मारने के बाद आरोपियों की रिमांड और पुलिस की और से दी जाने वालीं यातनाएं भी हम दिखाएंगे.

80 प्रतिशत इंदौर में होगी शूटिंग

डायरेक्टर ने कहा- मैं परिवार के हिम्मत की दाद देता हूं कि उन्होंने फिल्म बनाने के लिए हां कह दी. फिल्म के निर्देशक ने आगे कहा कि हम राजा के साथ हुए विश्वासघात को बड़े पर्दे पर दिखाएंगे जिससे समाज में ऐसी घटनाएं न हों और लोगों को सीख मिले. इस फिल्म की स्किप्ट रेडी है और कास्टिंग वाले सवाल पर डायरेक्टर ने बताया कि 80 फीसदी शूटिंग इंदौर में होगी. कास्टिंग बॉलीवुड से होगी यानी एक्टर्स मुंबई के होंगे. फाइट सीन भी ऐसे फिल्माए जाएंगे जैसे राजा को उस वक्त कैसे और क्या कुछ झेलना पड़ा होगा.

Related Articles

Back to top button