April 24, 2025 5:32 pm
ब्रेकिंग
अधिकाधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने हेतु लालगढ़-पुरी-लालगढ़ एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी-3... 800 कैंटीन, 500 रुपये में रुकने का इंतजाम… केदारनाथ धाम के रास्तों पर मिलेंगी ये सुविधाएं खच्चर वाले बनकर आए थे आतंकी… स्केच देख मॉडल एकता तिवारी ने दो को पहचाना, बताया- कैसे बना रहे थे प्ला... आतंकवादी हमले में मारे गए हिन्दु पर्यटकों एन जी ओ संगठन द्वारा दी गई श्रधांजलि ... ये तुम्हारे बच्चे हैं… जब ‘नजाकत’ से आतंकियों ने पूछा, जान जोखिम में डाल बचाई पर्यटकों की जिंदगी भारत-पाकिस्तान पर रूसी मीडिया का दावा, कहा- दो न्यूक्लियर देशों में कुछ बड़ा होने वाला है वाघा बॉर्डर बंद, शिमला समझौते की धमकी… पाकिस्तान के फैसलों में दिखा भारत का डर ज़ी सिनेमा पर धमाकेदार एक्शन के लिए हो जाइए तैयार, वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर के साथ आ रहा है ‘युधरा’ इंसानियत शर्मसार! मासूम से पड़ोस में रहते दरिंदे ने की हदें पार राज्यपाल श्री रमेन डेका ने हितग्राहियों को किया समाग्रियों को वितरण
बिहार

दरभंगा: मेहंदी कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग में डांसर को लगी गोली, छह महीने के बच्चे की मां थी मृतका

बिहार के दरभंगा जिले में मेहंदी कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग में डांसर की गोली लगने से मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मृतका की मां नजमा खातून ने बताया कि उनकी बेटी की डांस कार्यक्रम के लिए बुकिंग थी. शानू खान एक छह महीने के बच्चे की मां थी.

दरभंगा के जाले थाना क्षेत्र के जोगियारा गांव में आयोजित शादी समारोह के मेहंदी कार्यक्रम के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में एक महिला डांसर की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई. मृतक डांसर की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली शानू खान के तौर पर हुई है. शनिवार रात जोगियारा गांव में रहने वाले राम विनय सिंह पर मेहंदी समारोह का आयोजन किया हुआ था. इस कार्यक्रम में चार महिला डांसरों को मुजफ्फरपुर से बुलाया गया था.

हर्ष फायरिंग में महिला डांसर की मौत

रात लगभग 11 बजे डांस कार्यक्रम शुरू हुआ था. इस बीच वहां मौजूद कुछ लोगों ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी. इसी में से एक गोली डांसर शानू के पेट में लग गई. गोली लगते ही पंडाल में हड़कंप मच गया. देखते ही देखते पूरा पंडाल खाली हो गया. हर्ष फायरिंग करने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए. गोली लगते ही शानू मंच ही गिर गई थी और फिर दर्द से तड़पते- तड़पते उसकी मौके पर मौत हो गई. मृतका की मां ने बताया कि उनकी बेटी की डांस कार्यक्रम के लिए बुकिंग थी.

जांच में जुटी पुलिस

इस बीच उसे गोली लग गई. शानू खान एक छह महीने के बच्चे की मां थी. घटना के बाद से ही मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी सदर 2 ज्योति कुमारी ने बताया कि मेहंदी कार्यक्रम के गोली हर्ष फायरिंग में एक महिला डांसर की मौत का मामला सामने आया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. साथ ही आरोपी व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है.

Back to top button