
सूरजपुर:- बड़ा सपना कड़ी मेहनत और ईमानदारी से मिलती है कामयाबी। बालाजी प्रेजेंटस के बैनर तले आईकॉनिक फेस ऑफ छत्तीसगढ़ 2025 का भव्य आयोजन अंम्बिकापुर में संपन्न हुए इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश के शहरों से लगभग 50 से 55 प्रतिभागी भाग लिए थे। 15 दिनों से ऑनलाइन चल रहे इस प्रतियोगिता का फाइनल आयोजन हरि मंगलम होटल में हुआ जिसमें तीन चरण के इस कड़े मुकाबले में श्रेया ने बढ़त बनाते हुए आइकॉनिक फेस ऑफ छत्तीसगढ़ 2025 के विनर का खिताब अपने नाम कर मिस टीन छत्तीसगढ़ बनने का गौरव हासिल किया यह सूरजपुर जिले के लिए गौरव की बात है। श्रेया ने बताया चुनौतियों को स्वीकार करने की इच्छा से मुझे यह कामयाबी हासिल हुई है, किसी कार्य को करने का जज्बा हो तो सफलता जरूर मिलती है। इस प्रतियोगिता में श्रेया ने हिस्सा लेकर साबित कर दिया की कुछ कर गुजरने का जुनून और कठिन परिश्रम से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है आत्मविश्वास की ताकत हमें लाइफ में कड़े से कड़े चैलेंज का सामना करने और सफलता की ओर बढ़ने में मदद करती है। बैडमिंटन और ताइक्वांडो में रुचि रखने वाली श्रेया प्रेमनगर के निवासी प्रवीण दास व संध्या दास की पुत्री है वे अपनी सफलता का श्रेय रेखा मैम, चेतना मैम, अंशिका मैम, गुंजन मैम, राहुल सर, छवि सर और अपने माता-पिता को दिया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि शैलेंद्र प्रताप सिंह, माही मैम, राहुल अग्रहरि, मनीष सिंह थे। मुख्य आयोजक प्रदीप सिंह, रेखा सिंह कोरबा और रायपुर से आए अतिथियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।