August 4, 2025 7:32 pm
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
सरगुजा संभाग

श्रेया ने जीता मिस टीन छत्तीसगढ़ का खिताब

सूरजपुर के प्रेमनगर की रहने वाली है श्रेया

सूरजपुर:- बड़ा सपना कड़ी मेहनत और ईमानदारी से मिलती है कामयाबी। बालाजी प्रेजेंटस के बैनर तले आईकॉनिक फेस ऑफ छत्तीसगढ़ 2025 का भव्य आयोजन अंम्बिकापुर में संपन्न हुए इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश के शहरों से लगभग 50 से 55 प्रतिभागी भाग लिए थे। 15 दिनों से ऑनलाइन चल रहे इस प्रतियोगिता का फाइनल आयोजन हरि मंगलम होटल में हुआ जिसमें तीन चरण के इस कड़े मुकाबले में श्रेया ने बढ़त बनाते हुए आइकॉनिक फेस ऑफ छत्तीसगढ़ 2025 के विनर का खिताब अपने नाम कर मिस टीन छत्तीसगढ़ बनने का गौरव हासिल किया यह सूरजपुर जिले के लिए गौरव की बात है। श्रेया ने बताया चुनौतियों को स्वीकार करने की इच्छा से मुझे यह कामयाबी हासिल हुई है, किसी कार्य को करने का जज्बा हो तो सफलता जरूर मिलती है। इस प्रतियोगिता में श्रेया ने हिस्सा लेकर साबित कर दिया की कुछ कर गुजरने का जुनून और कठिन परिश्रम से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है आत्मविश्वास की ताकत हमें लाइफ में कड़े से कड़े चैलेंज का सामना करने और सफलता की ओर बढ़ने में मदद करती है। बैडमिंटन और ताइक्वांडो में रुचि रखने वाली श्रेया प्रेमनगर के निवासी प्रवीण दास व संध्या दास की पुत्री है वे अपनी सफलता का श्रेय रेखा मैम, चेतना मैम, अंशिका मैम, गुंजन मैम, राहुल सर, छवि सर और अपने माता-पिता को दिया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि शैलेंद्र प्रताप सिंह, माही मैम, राहुल अग्रहरि, मनीष सिंह थे। मुख्य आयोजक प्रदीप सिंह, रेखा सिंह कोरबा और रायपुर से आए अतिथियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button