July 4, 2025 9:46 am
ब्रेकिंग
ग्राम बूढ़ाडाढ़ के वासी दो दिनों से अंधेरे में है, बिजली नही होने से ग्राम में पीने की पानी की किल्लत आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की समस्त योजनाओं का मिले समुचित लाभ -उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा छत्तीसगढ़ में डिलीवरी का अनोखा केस, महिला ने 3 बच्चों को दिया जन्म... एक बलरामपुर में तो दो 80 किमी ... रोबोटिक्स-एडवांस टूल वाला 1188.36 करोड़ का ITI MoU रद्द, आधुनिक प्रशिक्षण योजना पर लगा ब्रेक 17वीं किस्त जारी, जुलाई महीने में 7 हजार महिलाएं लिस्ट से बाहर रायपुर के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 27 थाना प्रभारियों का हुआ तबादला दलित युवती से दुष्कर्म और गर्भपात कराने वाले नबी आलम खान को आजीवन कारावास रायपुर के सैलून में महिला से रेप, छेड़छाड़ से बचने दुकान में ली थी शरण, संचालक ने ही शटर गिराकर रातभ... स्मार्ट ​मीटर से हैं परेशन तो अपनाएं ये तरीका, 1 रुपए भी नहीं भुगतान करना होगा बिजली का बिल राशन कार्ड धारकों को बड़ी राहत.. अब इस तारीख तक होगा राशन वितरण, सरकार ने बढ़ाई समय सीमा
देश

रणनीतिक साझेदारी और व्यापार समझौते पर चर्चा… PM मोदी और जेडी वेंस की मुलाकात की खास बातें

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस चार दिवसीय दौरे पर भारत आए हुए हैं. सोमवार सुबह उनका हवाई जहाज दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरा. यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव वेंस को रिसीव करने के लिए पहुंचे थे. अपनी यात्रा के पहले दिन वेंस ने शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रधानमंत्री आवास में मुलाकात की.भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते की दिशा में जारी वार्ताओं के बीच दोनों नेताओं की ये मुलाकात हुई है.

प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस ने अपनी बातचीत में भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते में प्रगति का स्वागत किया. पीएम मोदी और वेंस ने पारस्परिक हित के विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर बात की. ऊर्जा, रक्षा, टैक्टिकल टेक्नोलॉजी में सहयोग बढ़ाने की दिशा में जारी प्रयासों पर भी बात की. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि कहा कि वो इस साल के अंत में ट्रंप की भारत यात्रा की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

बाइडेन के बाद भारत आने वाले पहले अमेरिकी उपराष्ट्रपति

बता दें कि वेंस और उनका परिवार 4 दिवसीय भारत यात्रा पर भारत आया है. वेंस 2013 में तत्कालीन उपराष्ट्रपति जो बाइडेन की यात्रा के बाद पिछले 12 साल में भारत आने वाले पहले अमेरिकी उपराष्ट्रपति हैं. उनकी ये यात्रा ऐसे समय हो रही है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत दुनिया के कई देशों पर व्यापक शुल्क लगाकर फिलहाल उसे स्थगित करने करने फैसला लिया है.

द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर जारी है बातचीत

उधर, भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर बातचीत चल रही है. इसमें शुल्क, व्यापार संतुलन और बाजार पहुंच जैसे अहम मुद्दों का समाधान तलाशा जा रहा है. अपनी यात्रा के दौरान वेंस और उनका परिवार जयपुर और आगरा भी जाएगा. इससे ये दौरा रणनीतिक चर्चा के साथ-साथ सांस्कृतिक जुड़ाव का भी प्रतीक माना जा रहा है.

ब्रेंडन लिंच ने बीटीए पर की थी बात

आज की मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने उपराष्ट्रपति वेंस, उनकी भारतीय मूल की पत्नी उषा चिलुकुरी और अमेरिकी अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन किया है. अमेरिका भारत पर अमेरिकी तेल, गैस और सैन्य उपकरणों की खरीद बढ़ाने का दबाव बना रहा है. ताकि लगभग 45 अरब डॉलर के व्यापार घाटे को कम किया जा सके, जो भारत के पक्ष में है. हाल ही में अमेरिकी सहायक व्यापार प्रतिनिधि ब्रेंडन लिंच ने भारत का दौरा कर बीटीए को लेकर भारतीय अधिकारियों से बातचीत की थी.

Related Articles

Back to top button