August 5, 2025 12:28 pm
ब्रेकिंग
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर
दिल्ली/NCR

कहीं गिरे पेड़ तो कहीं मोबाइल टावर, दिल्ली में आंधी-बारिश का कहर, अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम?

राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह मौसम का मिजाज बदला और दिल्ली में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई. इससे एक तरफ जहां भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली, वहीं दिल्ली में चली तेज हवा-आंधी की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में पेड़ गिरे. दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव में आंधी के चलते एक मोबाइल टावर भी गिर गया.

सफदरजंग में मोबाइल टावर सड़क के बीचों-बीच गिरा, जिससे सड़क भी बाधित हो गई. यही नहीं तेज हवाओं के साथ हुई बारिश की वजह से फिरोजशाह रोड पर भी एक पेड़ गिर गया. कई जगहों पर बारिश के बाद जलजमाव की स्थिति देखने को मिली, जिससे लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा. हालांकि बारिश के बाद दिल्ली वालों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिल गई है.

अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम

अब मौसम विभाग की ओर से दिल्ली के लिए अगले 5 दिन और आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. रविवार को हुई बारिश के बाद दिल्ली के तापमान में भी गिरावट का अनुमान है. आज दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और बारिश के साथ बिजली चमकने की संभावना है. साथ ही इस दौरान 80 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी.

सावधानी बरतने की भी सलाह दी

17, 18 और 19 जून, इन तीन दिन दिल्ली में तेज बारिश का अलर्ट है. इस दौरान तापमान में भी गिरावट आएगी. इन दिनों दिल्ली का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बारिश के कारण जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो वहीं मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की भी सलाह दी है.

खासतौर पर लोगों से खुले इलाकों में जाने और कमजोर ढांचों के पास जाने से बचने को कहा गया है. क्योंकि तेज बारिश और हवा की वजह से पेड़ गिरने जैसी घटनाएं होती हैं. ऐसे में अगर कोई पेड़ के नीचे खड़ा होता है तो उसके साथ कोई अनहोनी हो सकती है.

Related Articles

Back to top button