April 24, 2025 3:47 pm
ब्रेकिंग
पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ MP में सड़कों पर उतरे लोग, बड़वानी में हिंदू संगठनों ने निकाला जुलूस आम खाने को लेकर हुआ विवाद, बेटे ने की पिता की हत्या बेहतर कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देष्य से थाना कांसाबेल क्षेत्र के ग्राम पोंगरो एवं बटईकेला में... रात दो बजे पत्नी के कमरे से आई गैर मर्द की आवाज, पति ने बाहर से लगाई कुंडी… फिर सुनाया ये फैसला ‘तू पहले मेरे साथ संबंध बना, तभी मैं…’, गर्लफ्रेंड के साथ भागे पति को ढूंढ रही पत्नी, दारोगा से मांग... स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल की अध्यक्षता में सीसीएम की स्वशासी समिति की बैठक संपन्न ससुर ने नई नवेली बहू की खातिर बेच डाली 50 लाख की बंपर फसल, बोले- मेरा सपना पूरा हुआ पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ‘अबीर गुलाल’ भारत में नहीं होगी रिलीज, केंद्र सरकार ने लगाई रोक मुंबई इंडियंस के पक्ष में दे रहा फैसले? ईशान किशन विवाद के बाद इस अंपायर पर लगे गंभीर आरोप OYO के खिलाफ कार्रवाई पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, होटलों में फर्जी बुकिंग का था आरोप
उत्तरप्रदेश

थानों की पोस्टिंग में ठाकुरों-ब्राह्मणों का दबदबा, अखिलेश के आरोपों पर DGP ने किया काउंटर

उत्तर प्रदेश की क़ानून व्यवस्था को संभाल रही यूपी पुलिस पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बेहद ही गंभीर आरोप लगाए हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी के थानों में पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक जाति के थानेदारों को पोस्टिंग देने में भेदभाव किया जा रहा है. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यूपी के तमाम जिलों के थानों में थानेदारों की पोस्टिंग में जाति विशेष के लोगों को जानबूझकर कर पोस्टिंग दी जा रही है.

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश के थानों में थानेदारों की नियुक्ति में PDA समुदायों के साथ अन्याय हो रहा है. उनके अनुसार, एक विशेष जाति, खासकर ठाकुर और ब्राह्मणों को थानेदार के पदों पर तरजीह दी जा रही है. उन्होंने आगरा में 48 थानों में केवल 15 PDA समुदाय के थानेदार होने का दावा किया.

DGP प्रशांत कुमार ने दिया जवाब

आगरा से लेकर प्रयागराज तक के दौरे के दौरान अखिलेश यादव इन आरोपों को लगातार दोहराते रहे और पूरी सरकार और पुलिस को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश करते रहे. अखिलेश यादव के इन गंभीर आरोपों के बाद यूपी पुलिस के मुखिया DGP प्रशांत कुमार को सामने आना पड़ा और अपनी सफ़ाई पेश करनी पड़ी.

जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग सोच-समझ कर बोलें

डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि इस समय सोशल मीडिया पर जो भी जानकारी प्रसारित हो रही है, वह पूरी तरह से गलत है. ये सभी जानकारी संबंधित जिलों द्वारा पहले ही दी जा चुकी है और अगर भविष्य में ऐसी कोई भ्रामक सूचना फैलाई जाती है या उसका खुलासा किया जाता है, तो हम उसे स्पष्ट करेंगे. उन्होंने कहा कि ऐसे सभी लोग जो जिम्मेदार पदों पर हैं, उन्हें ऐसी टिप्पणियां नहीं करनी चाहिए.

अखिलेश यादव ने लगाया आरोप

उत्तर प्रदेश की राजनीति में ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है, जब मौजूदा सरकार पर थानों में और सरकार के महत्वपूर्ण पदों पर एक जाति विशेष के अधिकारियों की पोस्टिंग करने के आरोप लगते रहे हो इस तरह के आरोप अखिलेश यादव की सरकार के दौरान विपक्ष उन पर अपनी जाति के अधिकारियों थानेदारों को वरीयता देने के आरोप लगाता रहा है. अब उसी तरह के आरोप अखिलेश यादव भी लगाते हुए नज़र आ रहे हैं.

Related Articles

Back to top button