July 6, 2025 10:04 am
ब्रेकिंग
श्री जगन्नाथ महाप्रभु जी की विशाल बाहुड़ा रथ यात्रा दोकड़ा में संपन्न, श्रद्धा और भक्ति में झूमे श्र... त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय भूमिपूजन, आनंद (गुजरात) में छत्तीसगढ़ से एकमात्र प्रतिनिधि के रूप में ... यमुना को निर्मल बनाने, नालों की सफाई… दिल्ली जल बोर्ड करोड़ों रुपये की परियोजनाओं पर खुद लेगा निर्णय... जब अधिकारियों ने उठाई नरसिंह भगवान की फोटो… पीछे मिला लाखों का गांजा, जानें रेड की पूरी कहानी मुझे उम्मीद है कि मैं 30-40 साल तक और जीवित रहूंगा… दलाई लामा ने उत्तराधिकारी विवाद पर लगाया विराम शिक्षा जीवन को दिशा देने वाला सर्वोत्तम मार्ग: श्रीमती कौशल्या साय ऑपरेशन सिंदूर से लेकर जनगणना 2027 तक…जानिए कौन हैं सुमिता मिश्रा, जिन्हें सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदार... मथुरा छोड़कर चले जाएं… हेमा मालिनी के बयान पर BJP नेता ने कसा तंज, बोले- बाहर के लोग बाहर जाएं क्या पहले ही लिखी जा चुकी थी सिवान ट्रिपल मर्डर की स्क्रिप्ट? आक्रोशित ग्रामीणों ने फूंका आरोपी का घ... कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानदारों को अपनी पहचान नहीं करनी होगी सार्वजनिक, QR कोड में छिपी होगी हर जा...
दिल्ली/NCR

आफत बनकर आई आंधी… नोएडा की दो सोसाइटी में तेज हवाओं से उड़े खिड़की-दरवाजे; ढह गई बालकनी

उत्तर प्रदेश के नोएडा में शुक्रवार को तेज आंधी आई, जिसने ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 151 की जेपी अमन सोसाइटी में खूब तबाही मचाई. इस आंधी से घरों के दरवाजे और खिड़कियां तक उड़ गई. इसे लेकर सोसाइटी के लोगों में काफी डर का माहौल है और इस बात को लेकर रोष भी है. सोसाइटी के लोगों ने कहा कि करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी डर में जीना पड़ रहा है.

शुक्रवार शाम को जैसे ही आंधी चली, इसके बाद अचानक से लोगों के घरों के खिड़की और दरवाजे उड़ गए. इस आंधी में चार फ्लैटों से ज्यादा के खिड़कियां-दरवाजे उड़े हैं. गनीमत यह रही कि यह सब नीचे जाकर खाली जगह पर गिरे. इससे कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन अगर कोई नीचे होता तो बड़ा हादसा हो सकता था. अब ऐसे में लोग इस पूरी बिल्डिंग की स्ट्रक्चर ऑडिट की मांग कर रहे हैं.

लोगों ने क्या कहा?

सोसाइटी में रहने वाले लोकेश भाटी ने कहा कि आंधी के कारण एल्यूमिनियम के काफी दरवाजे-खिड़कियां निकल गए हैं. उनकी क्वालिटी सही नहीं है और प्लास्टर में भी खराबी है. यहां काफी घटिया सामग्री लगी हुई है. इसकी जल्द से जल्द जांच होनी चाहिए, जिससे पता चल सके कि ये बिल्डिंग रहने लायक हैं या नहीं. अब लोगों ने सोसा

सेक्टर 22 में भी तबाही

यही नहीं नोएडा के सेक्टर 22 में भी इस आंधी ने खूब तबाही मचाई. जहां ओएसिस ग्रैंडस्टैंड सोसाइटी में भी तबाही हुई. हालांकि राहत की बात ये रही कि यहां हुए हादसे में भी कोई जनहानि नहीं हुई. यहां सीजर टावर पर बना स्ट्रक्चर भरभराकर गिर गया. इस इमारत में 10 लोग ही रहते हैं. इस दौरान छत की दीवारें खुले क्षेत्र में आकर गिर गईं. इसके साथ ही इस इमारत की बालकनी और पिलर भी ढह गए.

200 फ्लैटों की रजिस्ट्री

बताया जा रहा है कि टावर हाल ही में निर्मित हुआ था. इसके 200 फ्लैटों की रजिस्ट्री भी हो चुकी है, लेकिन 200 में से सिर्फ 10 फ्लैट में ही अभी 10 परिवार ही रह रहे हैं. इस सोसाइटी में हुए हादसे का लोगों ने वीडियो भी रिकॉर्ड किया. इसमें बिल्डिंग की बालकनी और पिलर ढहते नजर आ रहे हैं. अगर इस सोसाइटी में 200 फ्लैटों में लोग रह रहे होते तो बड़ा हादसा हो सकता था. लोगों ने चिंता जताते हुए कहा कि नई बनी इमारत में इस तरह का हादसा होना चिंताजनक है. उन्होंने प्रशासन ने जांच करने की अपील की है.

इटी के ऑडिट की मांग की है. उन्होंने कहा कि यहां लोगों को जान-माल का खतरा बना रहता है.

सेक्टर 22 में भी तबाही

यही नहीं नोएडा के सेक्टर 22 में भी इस आंधी ने खूब तबाही मचाई. जहां ओएसिस ग्रैंडस्टैंड सोसाइटी में भी तबाही हुई. हालांकि राहत की बात ये रही कि यहां हुए हादसे में भी कोई जनहानि नहीं हुई. यहां सीजर टावर पर बना स्ट्रक्चर भरभराकर गिर गया. इस इमारत में 10 लोग ही रहते हैं. इस दौरान छत की दीवारें खुले क्षेत्र में आकर गिर गईं. इसके साथ ही इस इमारत की बालकनी और पिलर भी ढह गए.

200 फ्लैटों की रजिस्ट्री

बताया जा रहा है कि टावर हाल ही में निर्मित हुआ था. इसके 200 फ्लैटों की रजिस्ट्री भी हो चुकी है, लेकिन 200 में से सिर्फ 10 फ्लैट में ही अभी 10 परिवार ही रह रहे हैं. इस सोसाइटी में हुए हादसे का लोगों ने वीडियो भी रिकॉर्ड किया. इसमें बिल्डिंग की बालकनी और पिलर ढहते नजर आ रहे हैं. अगर इस सोसाइटी में 200 फ्लैटों में लोग रह रहे होते तो बड़ा हादसा हो सकता था. लोगों ने चिंता जताते हुए कहा कि नई बनी इमारत में इस तरह का हादसा होना चिंताजनक है. उन्होंने प्रशासन ने जांच करने की अपील की है.

Related Articles

Back to top button