April 24, 2025 5:05 pm
ब्रेकिंग
ज़ी सिनेमा पर धमाकेदार एक्शन के लिए हो जाइए तैयार, वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर के साथ आ रहा है ‘युधरा’... ज़ी सिनेमा पर धमाकेदार एक्शन के लिए हो जाइए तैयार, वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर के साथ आ रहा है ‘युधरा’ कवादी हमले में मारे गए हिन्दु पर्यटकों एन जी ओ संगठन द्वारा दी गई श्रधांजलि इंसानियत शर्मसार! मासूम से पड़ोस में रहते दरिंदे ने की हदें पार राज्यपाल श्री रमेन डेका ने हितग्राहियों को किया समाग्रियों को वितरण सुनहरे भविष्य के लिए America गया पंजाब का युवक, सोचा न था कि ऐसे... पंजाब के किसानों के लिए Good News, मान सरकार ने उठाया बड़ा कदम Ludhiana में बड़ी साजिश, 3 के खिलाफ पुलिस ने लिया सख्त Action पंजाब में बड़ा Encounter! चली गोलियां, पढ़ें मौके के हालात... आंगनवाड़ी वर्करों के लिए खुशखबरी, अब मिलेगी ये बड़ी सुविधा
टेक्नोलॉजी

BSNL Plan: 107 रुपए में 35 दिनों की वैलिडिटी, डेटा-कॉलिंग का भी मिलेगा फायदा

करोड़ों टेलीकॉम यूजर्स यही चाहते हैं कि सस्ते में बढ़िया बेनिफिट्स वाला रिचार्ज प्लान मिल जाए, लेकिन महंगाई के इस दौर में प्लान्स की कीमत इतनी ज्यादा है कि क्या ही कहा जाए. एक बार फिर से रिचार्ज प्लान्स महंगे होने की चर्चा शुरू हो गई है, यानी जल्द एक बार फिर करोड़ों यूजर्स को झटका लगने वाला है जिससे जेब का बोझ बढ़ सकता है.

ऐसे में हम आज आप लोगों के लिए थोड़ी राहत की खबर लेकर आए हैं, हमने आप लोगों के लिए एक ऐसा सस्ता रिचार्ज प्लान ढूंढा है जो केवल 107 रुपए के खर्च में एक महीने से भी ज्यादा की वैलिडिटी ऑफर करता है.

ये सस्ता रिचार्ज प्लान BSNL कंपनी के पास है, 107 रुपए के खर्च में ये सरकारी टेलीकॉम कंपनी प्रीपेड यूजर्स को क्या-क्या ऑफर कर रही है? आज हम आपको इस बात की जानकारी देने वाले हैं, साथ ही ये भी बताएंगे कि इस प्लान के टक्कर में क्या Reliance Jio, Airtel और Vi के पास कोई प्लान है या नहीं?

BSNL 107 Plan Details

107 रुपए वाले इस रिचार्ज प्लान के साथ कंपनी की तरफ से आप लोगों को 3 जीबी हाई स्पीड डेटा का फायदा मिलेगा, साथ ही किसी भी नेटवर्क पर लोकल और एसटीडी कॉलिंग के लिए 200 मिनट दिए जाएंगे. डेटा और कॉलिंग के अलावा ये प्लान फ्री बीएसएनएल ट्यून का भी बेनिफिट ऑफर करता है.

BSNL 107 Plan Validity

वैधता की बात करें तो 107 रुपए वाला ये प्लान आप लोगों को 35 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलेगा. एक बात जो यहां गौर करने वाली है वह यह है कि इस प्लान के साथ डेटा और कॉलिंग का फायदा तो जरूर है लेकिन एसएमएस की कमी आपको खल सकती है.

क्या Jio-Airtel-Vi के पास है ऐसा प्लान?

बीएसएनएल कंपनी के 107 रुपए वाले प्लान का तोड़ फिलहाल रिलायंस जियो, एयरटेल और वीआई कंपनी के पास नहीं है. आसान भाषा में समझें तो इन तीनों ही कंपनियों के पास एक कोई भी प्लान मौजूद नहीं है जो कम कीमत में 35 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करे.

Back to top button