April 24, 2025 4:01 pm
ब्रेकिंग
इंदौर में सूदखोरों से परेशान पुलिसकर्मी ने खाया जहर, हुई मौत शहडोल सोशल मीडिया के ज़रिए शुरू हुई एक प्रेम कहानी का अंत दिल दहला देने वाला साबित हुआ, शहडोल जिले क... लिव - इन पार्टनर का गला घोंटकर मौत के घाट उतारने वाली महिला गिरफ्तार, हत्या के बाद शव के पास बैठी रह... मैं तो क्रिश्चियन हूं...सुनते ही आतंकवादियों ने सीने में मार दी गोली, पहलगाम हमले में मारे गए पति के... कथावाचक प्रदीप मिश्रा बोले- हिंदुओं के घर में शास्त्र हो न हो शस्त्र जरूर होना चाहिए, विपक्ष के 200 ... शराब के नशे में पिता आये दिन परिवार जनों को करता था प्रताड़ित, नाबालिक बिटिया ने उठाया टांगी और कर दी... शराब से भरा ट्रक पलटा, लगी आग ,ड्राइवर जिंदा जला.. पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ MP में सड़कों पर उतरे लोग, बड़वानी में हिंदू संगठनों ने निकाला जुलूस आम खाने को लेकर हुआ विवाद, बेटे ने की पिता की हत्या बेहतर कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देष्य से थाना कांसाबेल क्षेत्र के ग्राम पोंगरो एवं बटईकेला में...
मध्यप्रदेश

रफ्तार का कहर! अनियंत्रित ब्रेजा कार पलटी, 21 साल के युवक की मौत

सीधी : मध्य प्रदेश के सीधी ग्राम बघवार में सोमवार रात करीब 8 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। तेज रफ़्तार से दौड़ रही सफेद रंग की विटारा ब्रेजा कार अनियंत्रित होकर खेत में जा पलटी, जिससे मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हृदयविदारक घटना गांव के नजदीक पिपराव क्षेत्र में घटी। हादसे के बाद गांव में दहशत का माहौल है।

Related Articles

घटना की जानकारी मिलते ही पिपराव चौकी प्रभारी शेषमणि मिश्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि कार बहुत तेज गति में थी, जिससे चालक का नियंत्रण हट गया और वाहन सीधे खेत में पलट गया। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार युवकों को बुरी तरह चोटें आईं। हादसे में मृतक की पहचान रिकेंद्र सिंह पिता अजय सिंह, उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम बघवार के रूप में हुई है।वहीं, घायल युवक शांतनु सिंह पिता संजय सिंह, उम्र 23 वर्ष, ग्राम बुढ़गौना का निवासी है, जिसे तत्काल एंबुलेंस द्वारा नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शांतनु की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और स्थानीय लोग प्रशासन से सड़क सुरक्षा और गति नियंत्रण को लेकर सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। यह हादसा एक बार फिर से तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के गंभीर परिणामों को सामने लाता है।

पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है। वहीं, रिकेंद्र सिंह के आकस्मिक निधन पर पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

Related Articles

Back to top button