दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की दो महिला खिलाड़ियों ने नेशनल फेडरेशन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर किया एशियन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए क्वालिफाई किया

बिलासपुर, 23 अप्रैल 2025:
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल की दो महिला खिलाड़ी दोनों का नाम पूजा है (टिकट कलेक्टर/कमर्शियल क्लर्क) ने कोच्चि (केरल) स्थित महाराजास कॉलेज स्टेडियम में 21 से 24 अप्रैल तक आयोजित 28वीं नेशनल फेडरेशन सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन किया।
1. पूजा (टिकट कलेक्टर, कमर्शियल क्लर्क, बिलासपुर मंडल) ने 1500 मीटर महिला दौड़ में शानदार प्रदर्शन करते हुए 4:12.56 मिनट का समय निकालकर दूसरा स्थान प्राप्त किया तथा एशियन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए क्वालिफाई किया ।
2. दूसरी पूजा (टिकट कलेक्टर,कमर्शियल क्लर्क, बिलासपुर मंडल) ने हेप्टाथलॉन स्पर्धा में दमदार प्रदर्शन करते हुए 5401 अंक अर्जित कर दूसरा स्थान हासिल किया और एशियन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में अपनी जगह सुनिश्चित की।
दोनों खिलाड़ियों की इस शानदार उपलब्धि पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सहित वरिष्ठ अधिकारियों तथा खेल संघ के पदाधिकारियों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
यह उपलब्धि न केवल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के लिए गर्व का विषय है, बल्कि यह अन्य खिलाड़ियों के लिए भी एक प्रेरणास्रोत है। रेलवे प्रशासन को दोनों खिलाड़ियों की मेहनत, लगन और समर्पण पर गर्व है।