गुरुग्राम में “उर्वरक प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन अभ्यास” पर चार दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ

गुरुग्राम, 22 अप्रैल 2025 — सहकार भारती के अधिकारियों के लिए भारतीय कृषि सहकारी संघ (IFFCO) के फर्टिलाइज़र विपणन विकास संस्थान (FMDI), गुरुग्राम में चार दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम “उर्वरक प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन अभ्यास” का शुभारंभ आज हुआ। यह प्रशिक्षण 22 से 25 अप्रैल 2025 तक चलेगा, जिसमें देशभर के सहकारी क्षेत्र से जुड़े अधिकारी भाग ले रहे हैं।
प्रथम दिन का शुभारंभ प्रातः 6:30 बजे योग सत्र से हुआ, जिसका संचालन योग विशेषज्ञ श्री आर. के. झा ने किया। इसके उपरांत पंजीकरण और नाश्ता हुआ। उद्घाटन सत्र में डॉ. आर. पी. एस. यादव (डीजीएम, प्रशिक्षण, FMDI), श्री रजनीश पांडे (डीजीएम, विपणन सेवाएं, IFFCO), श्री योगेन्द्र कुमार (मुख्य विपणन निदेशक, IFFCO) और श्री संजय जी (राष्ट्रीय संगठन मंत्री, सहकार भारती) ने सहभागियों को संबोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन श्री शुभम बैस (JFR, FMDI) ने दिया।
दिनभर चले तकनीकी सत्रों में उर्वरक तकनीक, जैव उत्पाद, बायो-स्टिमुलेंट्स, बायो-डीकंपोज़र और नैनो उर्वरकों जैसे विषयों पर विशेषज्ञों ने विस्तृत जानकारी दी। डॉ. विनोद कुमार शर्मा (आईएआरआई, नई दिल्ली), श्रीमती तनमये सेठ (निदेशक, एपीपीएल), श्री उपेन्द्र कुमार (एफआर, IFFCO) और डॉ. तरुणेन्दु सिंह (मुख्य कृषि अधिकारी, IFFCO) प्रमुख वक्ता रहे।
इस विशेष आयोजन में छत्तीसगढ़ से सहकार भारती के प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री रामप्रकाश केशरवानी एवं पैक्स प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री घनश्याम तिवारी ने भाग लिया। उनकी उपस्थिति ने छत्तीसगढ़ के सहकारी आंदोलन को राष्ट्रीय स्तर पर सशक्त स्वरूप में प्रस्तुत किया।
छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधियों ने राज्य में सहकारी समितियों की उपलब्धियों, चुनौतियों और नवाचारों को अन्य प्रदेशों के अधिकारियों के साथ साझा किया। इस संवाद से विचारों का आदान-प्रदान हुआ और सहयोग की नई संभावनाएं सामने आईं।
इस गरिमामयी सहभागिता से छत्तीसगढ़ में हर्ष और गौरव की लहर है। यह उपस्थिति प्रदेश की सहकारी समितियों को नई दिशा देगी और ग्राम्य विकास एवं कृषि उन्नति के मार्ग को और अधिक सशक्त बनाएगी।