April 24, 2025 3:59 pm
ब्रेकिंग
शहडोल सोशल मीडिया के ज़रिए शुरू हुई एक प्रेम कहानी का अंत दिल दहला देने वाला साबित हुआ, शहडोल जिले क... लिव - इन पार्टनर का गला घोंटकर मौत के घाट उतारने वाली महिला गिरफ्तार, हत्या के बाद शव के पास बैठी रह... मैं तो क्रिश्चियन हूं...सुनते ही आतंकवादियों ने सीने में मार दी गोली, पहलगाम हमले में मारे गए पति के... कथावाचक प्रदीप मिश्रा बोले- हिंदुओं के घर में शास्त्र हो न हो शस्त्र जरूर होना चाहिए, विपक्ष के 200 ... शराब के नशे में पिता आये दिन परिवार जनों को करता था प्रताड़ित, नाबालिक बिटिया ने उठाया टांगी और कर दी... शराब से भरा ट्रक पलटा, लगी आग ,ड्राइवर जिंदा जला.. पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ MP में सड़कों पर उतरे लोग, बड़वानी में हिंदू संगठनों ने निकाला जुलूस आम खाने को लेकर हुआ विवाद, बेटे ने की पिता की हत्या बेहतर कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देष्य से थाना कांसाबेल क्षेत्र के ग्राम पोंगरो एवं बटईकेला में... रात दो बजे पत्नी के कमरे से आई गैर मर्द की आवाज, पति ने बाहर से लगाई कुंडी… फिर सुनाया ये फैसला
दिल्ली/NCR

गुरुग्राम में ‘ब्लैक स्कॉर्पियो गैंग’ का आतंक… बीच सड़क बाइकर को रोका, बेसबॉल से पीटा, तोड़ दी महंगी बाइक

हरियाणा के गुरुग्राम में काले रंग की स्कॉर्पियो में सवार दबंगों ने जमकर उत्पात मचाया. उन्होंने जयपुर से दिल्ली जा रहे बाइकर पर हमला बोल दिया. उसे रोककर बेसबॉल से बुरी तरह पीटा. उसका हेलमेट को खींचा गया. बाइकर उनसे रहम की भीख मांगता रहा. जब वह बाइक छोड़कर बचकर भागा तो आरोपियों ने उसकी महंगी बाइक को तोड़ डाला. काफी देर तक दबंगों का आतंक बीच सड़क पर चलता रहा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में चार दबंग युवक बाइकर्स को पीट रहे हैं. एक युवक के हाथ में बेसबॉल है, जिससे वह हमला करते दिख रहा है. चारों दबंग युवक बाइकर को बेरहमी से पीट रहे हैं. आरोपी यहीं नहीं रुके उन्होंने बाइक में भी जमकर तोड़फोड़ की. घटना गुरुग्राम के सेक्टर-37 थाना क्षेत्र की है. पीड़ित बाइकर ने घटना की शिकायत पुलिस से की है. मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश आकर रही है.

बाइकर को बेरहमी से पीटा

पीड़ित बाइकर अपने ग्रुप के साथ जयपुर से दिल्ली जा रहा था. जब वह गुरुग्राम पहुंचा तो उसे काले रंग स्कॉर्पियो सवार युवकों ने रोक लिया. उन्होंने कार से उतरकर उसे बीच सड़क पर पीटना शुरू कर दिया. इस बीच पीड़ित बाइकर उनसे माफी मांगता नजर आया, लेकिन आरोपियों के दिल नहीं पसीजे. एक आरोपी हाथ में बेसबॉल लेकर आ गया. उसने बाइकर्स पर बेसबॉल से हमला किया. जब उसने बचने की कोशिश की तो दूसरे युवक ने उसका हेलमेट खींच लिया, जिससे उसका दम घुटने लगा.

दिल्ली नंबर ब्लैक स्कॉर्पियो

आरोपियों की पिटाई से बाइकर की चीख निकल गई. जब उसने भागकर बचने की कोशिश की तो उसपर कोई सामान फेंककर हमला किया गया. आरोपियों ने उसकी लाखों रुपये की महंगी बाइक को भी तोड़ डाला. पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की है. पुलिस के एक अधिकारी का कहना है कि बाइक सवार को चोट आई हैं, उसका मेडिकल कराया गया है. केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है. हमला करने वाले आरोपियों की गाड़ी दिल्ली नंबर है.

Related Articles

Back to top button