August 3, 2025 4:00 am
ब्रेकिंग
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता रायपुर में हुए सम्मानित विश्व स्तनपान सप्ताह 2025के संबंध में चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने किया कार्यशाला रायपुर-बिलासपुर में खुलेंगे मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज, प्रदेश को मिले 3 विशेषज्ञ डॉक्टर 20वीं किस्त में कटे बिलासपुर के तीन हजार किसानों के नाम, पति-पत्नी ले रहे थे दोहरा लाभ सुकमा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, दो लाख के इनामी समेत तीन माओवादी गिरफ्तार तलाकशुदा महिला ने गार्ड का बनाया अश्लील वीडियो, फिर करने लगी ऐसा गंदा काम जिसकी इजाजत कानून भी नहीं ... देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया जा रहा ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम का आयोजन, 2 से 15 अगस... मानव तस्करी के आरोप में जेल में बंद नन को मिली जमानत, दुर्ग केंद्रीय जेल से रिहा आठ साल बाद हुई कौशल प्रतियोगिताएं, ढाई हजार से अधिक युवाओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा छत्तीसगढ़ के किसानों को सावन के महीने में बड़ा तोहफा, पीएम मोदी ने 25.47 लाख लोगों के खाते में भेजे ...
मध्यप्रदेश

अभिषेक पाठक की तूफानी सेंचुरी, बुंदेलखंड ने जबलपुर को चटाई धूल

मध्य प्रदेश लीग 2025 के 18वें मैच में बुंदेलखंड बुल्स ने जबलपुर रॉयल लायंस को 19 रन से हरा दिया है. पांच मैचों में यह बुंदेलखंड की दूसरी जीत है और अब उनके पास चार अंक हैं. दूसरी ओर छह मैचों में तीसरी हार के बाद जबलपुर के पास अब पांच अंक हैं. यहां से जबलपुर के लिए शीर्ष चार में समाप्त करना काफी मुश्किल हो गया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए बुंदेलखंड ने 246/6 का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में जबलपुर 227 पर सिमट गई.

बुंदेलखंड ने अभिषेक पाठक के दम पर आक्रामक शुरुआत की थी और पहले छह ओवर में बिना विकेट गंवाए 98 रन बनाए थे. अभिषेक ने केवल 14 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया. पचासा पूरा करने के बाद भी वह रुके नहीं और उन्होंने केवल 33 गेंदों में ही अपना शतक भी पूरा कर लिया. बुंदेलखंड ने 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर पाठक के रूप में पहला विकेट 178 के स्कोर पर गंवाया.

अभिषेक पाठक की तूफानी बल्लेबाजी

अभिषेक पाठक ने केवल 48 गेंदों में 133 रनों की पारी खेली जिसमें सात चौके और 15 छक्के शामिल रहे. दूसरे ओपनर करन ताहिलयानी ने भी 32 गेंदों में 45 रन बनाए. इसके बाद कप्तान हर्ष गवली ने केवल 22 गेंदों में 38 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को 250 के करीब पहुंचाया. जबलपुर के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज पंकज पटेल ने चार ओवर में 31 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक चार विकेट चटकाए.

शुरुआत में ही बिखर गई जबलपुर टीम

लक्ष्य का पीछा करते हुए जबलपुर ने केवल नौ के स्कोर पर ही पहला विकेट गंवा दिया था. इसके बाद देखते ही देखते 46 के स्कोर पर उन्होंने तीन विकेट खो दिए थे. अभिषेक भंडारी ने केवल 15 गेंदों में 33 रन बनाते हुए अपनी टीम की वापसी कराई. पावरप्ले में जबलपुर ने भी 77 रन बनाए थे. इसके बाद रितिक टाडा ने आक्रमण की जिम्मेदारी संभाली.

रितिक ने केवल 30 गेंदों में 75 रनों की पारी खेलते हुए मैच को रोमांचक बना दिया. उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और सात छक्के लगाए. हालांकि, 15वें ओवर की पहली गेंद पर उनका विकेट लेकर बुंदेलखंड ने मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली. इसके बाद जबलपुर केवल अपनी हार का अंतर ही कम कर सका. ओमकार सिंह ने बुंदेलखंड के लिए चार ओवर में 37 रन देकर चार विकेट लिए.

Related Articles

Back to top button