August 7, 2025 1:45 am
ब्रेकिंग
प्रियंवदा सिंह जूदेव ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण शहर की सेवा भावी महिलाओं के समूह "सेवा किटी समूह अम्बिकापुर" के द्वारा आयोजित किया गया यातायात जागरू... नागपुर- चिरमिरी नई ब्रॉड गेज विशेष रेल लाइन भू अधिग्रहण के कारण लंबित पेंशन में 1685 करोड़ रुपए घाटे के खुलासे का श्रेय लेने के चक्कर में निपट गए पेंशन संचालक ऑपरेशन आघात: 30 लाख रु कीमत का अवैध तंबाखू गुटखा का जखीरा ट्रक सहित जशपुर पुलिस ने किया जप्त सावन का अंतिम सोमवार सुबह 4 बजे विशेष पूजा के बाद भस्म आरती कर किया जलाभिषेक दुधारू-गर्भवती गायों की एक ही रात में चोरी,गौपालक चिंतित,तस्करी की आशंका उत्तराखंड में तबाही के बाद कई जिलों में रेड अलर्ट! इन इलाकों में बाढ़ की चेतावनी पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, 3 महीने से RML अस्पताल में थे भर्ती यहां मंदिर था, यहां दुकानें थीं… उंगली दिखाकर बताया मलबे में दबा गांव, महाप्रलय की ‘आंखों देखी’
विदेश

पाकिस्तान में वीडियो बनाना गुनाह! टिकटॉक स्टार सना से पहले भी कई बेकसूरों की हो चुकी है हत्या

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में सोमवार शाम एक दर्दनाक वारदात सामने आई, जहां 17 साल की टिकटॉक स्टार सना यूसुफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. ये वारदात इस्लामाबाद के सेक्टर G-13/1 में उनके घर के अंदर हुई. सना के टिकटॉक पर 7.4 लाख से ज़्यादा फॉलोअर्स थे और वो युवाओं के बीच काफी पॉपुलर थीं. घटना के वक्त सना घर पर सिर्फ अपनी मौसी के साथ थीं. पिता सरकारी नौकरी में हैं और ड्यूटी पर बाहर थे, मां बाज़ार गई थीं और छोटा भाई छुट्टियों में चितराल गया हुआ था.

पुलिस को दी जानकारी के मुताबिक, सना की मौसी ने बताया कि एक युवक उनसे मिलने आया था. दोनों के बीच थोड़ी बातचीत हुई. उसी दौरान सना ने कहा “यहां से जाओ, कैमरे लगे हैं. मैं पानी लेकर आती हूं.”बस उसी वक्त उस युवक ने सना को दो गोलियां मारीं, जो सीने में लगीं. मौके पर ही सना की मौत हो गई.

कातिल ‘काका’ निकला टिकटॉकर, 20 घंटे में हुआ गिरफ्तार

इस हत्याकांड के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए उमर हयात उर्फ ‘काका’ को फैसलाबाद से गिरफ्तार कर लिया. उमर खुद भी टिकटॉक पर एक्टिव था और उम्र 22-23 साल के बीच है. पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल डाटा के जरिए आरोपी का पता लगाया गया. आरोपी हत्या के बाद कार से मोटरवे के रास्ते इस्लामाबाद से भाग गया था. उमर ने पूछताछ में गुनाह कबूल कर लिया है.

उसका दावा है कि वो सना का दोस्त था. पुलिस ने उसके पास से हत्या में इस्तेमाल हथियार और वारदात के वक्त पहने कपड़े भी बरामद कर लिए हैं. हालांकि अभी तक हत्या की असली वजह सामने नहीं आई है. पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है. सना का शव पोस्टमॉर्टम के लिए हॉस्पिटल भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट का इंतजार है.

महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा, टिकटॉक बना बहाना

सना की हत्या कोई पहली घटना नहीं है. पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर एक्टिव लड़कियों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. कुछ वक्त पहले खुशाब में एक टिकटॉकर लड़की को उसके कजिन ने मार डाला. पेशावर में एक महिला सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर की लाश उसके घर में मिली. जनवरी में क्वेटा में अमेरिका से लौटी एक किशोरी को उसके पिता ने टिकटॉक पर वीडियो बनाने के चलते मौत के घाट उतार दिया था.

पिछले साल सियालकोट में एक भाई ने अपनी बहन को सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के कारण मार डाला था. इन सभी घटनाओं से ये तो साफ हो गया है कि पाकिस्तान में महिलाओं का सोशल मीडिया पर एक्टिव होना गुनाह है. सना की मौत ने ना सिर्फ सोशल मीडिया यूज़र्स को, बल्कि मानवाधिकार संगठनों को भी झकझोर कर रख दिया है

Related Articles

Back to top button